प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 30वें मुकाबले में गत विजेता बंगाल वॉरियर्स ने रोमांचक जीत दर्ज करते हुए जयपुर पिंक पैंथर्स को 31-28 से हराया। बंगाल ने अपनी लूजिंग स्ट्रीक को तोड़ा और लगातार तीन मैच हारने के बाद पहला मैच जीता। दूसरी तरफ जयपुर पिंक पैंथर्स की यह लगातार दूसरी हार है।
PKL में बंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह ने रचा इतिहास
गत विजेता बंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह ने इतिहास रचा और उन्होंने PKL करियर में 800 रेड पॉइंट्स पूरे किए। वो यह कारनामा करने वाले परदीप नरवाल, राहुल चौधरी, दीपक हूडा के बाद चौथे खिलाड़ी बने हैं।
पहले हाफ के बाद बंगाल वॉरियर्स ने 18-14 से बढ़त बनाई। बंगाल वॉरियर्स ने मैच की शुरुआत शानदार तरीके से की और सातवें मिनट ही उन्होंने जयपुर पिंक पैंथर्स को ऑल-आउट कर दिया। उनके लिए मनिंदर सिंह ने शुरुआत से रेडिंग में जबरदस्त प्रदर्शन किया और उन्होंने 9वें मिनट में सुपर रेड करते हुए 3 पॉइंट्स (बोनस + 2 टच पॉइंट) भी हासिल किए। उन्हें नबीबक्श से भी अच्छा साथ मिला। हालांकि जयपुर के लिए अर्जुन देशवाल ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए 11वें मिनट में सुपर रेड लगाई और अंतर को कम किया। मैच के 14वें मिनट में जयपुर ने मनिंदर सिंह को पहली बार टैकल किया। जयपुर ने पहले हाफ के अंत तक लय हासिल कर ली थी।
मनिंदर सिंह ने दूसरे हाफ की शुरुआत में ही अपना सुपर 10 पूरा किया। इस बीच बंगाल वॉरियर्स एक बार फिर जयपुर पिंक पैंथर्स को ऑल-आउट करने के करीब आई थी, लेकिन दीपक हूडा ने अपनी टीम को बचाया। जयपुर ने इसके बाद मनिंदर सिंह को सुपर टैकल के जरिए आउट भी किया। अर्जुन देशवाल ने इस मैच में भी अपना सुपर 10 पूरा किया। जयपुर ने दूसरे हाफ में बहुत ही जबरदस्त तरीके से वापसी की और जब वो मैच में बढ़त बनाने के करीब आ गए तभी मोहम्मद नबीबक्श ने अपनी दो रेड में लगातार 2-2 पॉइंट्स हासिल किए। हालांकि अंत में अर्जुन देशवाल ने मैच को काफी रोमांचक कर दिया था, लेकिन आखिरी रेड में वो सुपर टैकल हो गए और बंगाल ने तीन पॉइंट से इस मैच को जीत लिया। इस मैच से जयपुर पिंक पैंथर्स को एक अंक ही मिला।
इस मैच में अर्जुन देशवाल (16) और मनिंदर सिंह (13) ने सबसे ज्यादा पॉइंट्स हासिल किए। मोहम्मद नबीबक्श (10 पॉइंट्स) ने भी जबरदस्त ऑल-राउंड खेल दिखाया।