प्रो कबड्डी लीग (PKL) 8 का 32वां मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) और यू मुंबा (U Mumba) के बीच रोमांचक तरीके से 24-24 से टाई रहा। दोनों ही टीमों को 3-3 अंक मिले। मैच में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स रोहित गुलिया (7) और सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स फज़ल अत्राचली (4) ने हासिल किए।
पहले हाफ की समाप्ति के बाद स्कोर 12-10 रहा और हरियाणा स्टीलर्स ने यू मुंबा के खिलाफ 2 पॉइंट की लीड ली। हालांकि शुरुआत से ही यह हाफ काफी धीमी रफ्तार से आगे बढ़ा। रेडर्स से ज्यादा यहां पर डिफेंडर्स का बोलबाला रहा। इसी वजह से हरियाणा ने 6 और यू मुंबा ने 5 पॉइंट टैकल के जरिए लिए। दोनों टीमों ने ज्यादातर समय डू और डाई रेड पर खेलना सेफ समझा। पहले हाफ में हरियाणा स्टीलर्स के लिए रोहित गुलिया ने सबसे ज्यादा 4 पॉइंट्स (3 रेड और एक टैकल) हासिल किए, तो यू मुंबा के लिए अभिषेक सिंह ने 3 पॉइंट्स हासिल किए।
PKL 8 का एक और मुकाबला हुआ टाई
दोनों टीमों ने दूसरे हाफ की शुरुआत भी धीमे तरीके से की। हरियाणा स्टीलर्स और यू मुंबा ने डू और डाई रेड पर खेलना ही सही समझा। इसी एक वजह यह भी रही कि दोनों टीमों के मुख्य रेडर्स ज्यादातर समय कोर्ट के बाहर ही रहे। पहले हाफ की तरह दूसरे हाफ में भी यू मुंबा ने हरियाणा स्टीलर्स को ऑल-आउट करने का मौका बनाया। हरियाणा के लिए डू और डाई रेड में विनय गए, लेकिन बोनस के प्रयास में बिना पॉइंट लिए गए और आउट हो गए। मैच के 32वें मिनट में यू मुंबा ने पहली बार हरियाणा स्टीलर्स को ऑल-आउट किया और मैच में अहम बढ़त हासिल की। रोहित गुलिया ने एक ही रेड में दो पॉइंट्स हासिल करते हुए अंतर को काफी कम किया।
अंत में हरियाणा स्टीलर्स मैच को काफी करीब लेकर आए और उन्होंने लगातार पॉइंट्स हासिल किए, जिसकी वजह से वो यू मुंबा को ऑल-आउट करने के करीब आ गए थे। मोहसेन मघसौदलू ने 39वें मिनट में सुरेंदर नाडा को आउट करते हुए यू मुंबा को ऑल-आउट होने से बचाया। हालांकि हरियाणा स्कोर को बराबरी पर ले आए और मैच की आखिरी रेड अभिषेक सिंह ने की। अभिषेक ने खुद को आउट होने से बचाया और मुकाबले को टाई कराया। इस मैच में विकास कंडोला (5), अभिषेक सिंह (4), अजीत कुमार (3) और मीतू महेंदर (1) बुरी तरह फ्लॉप हुए।