प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का आठवां सीजन (PKL) खत्म हो गया है। दबंग दिल्ली ने पटना पाइरेट्स को फाइनल में हराते हुए खिताबी जीत दर्ज की। दबंग दिल्ली यह टूर्नामेंट जीतने वाली छठी टीम है। उन्होंने 37-36 से पटना पाइरेट्स को हराते हुए टूर्नामेंट को जीता। फाइनल मुकाबले में भले ही किसी खिलाड़ी ने हाई 5 नहीं लगाया, लेकिन दबंग दिल्ली के नवीन कुमार गोयत (13 रेड पॉइंट्स) और विजय मलिक (13 रेड पॉइंट्स) ने सुपर 10 लगाए।
इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा पॉइंट्स और रेड पॉइंट्स बेंगलुरु बुल्स के कप्तान पवन कुमार सेहारवत ने हासिल किए। डिफेंस में पटना पाइरेट्स के कॉर्नर मोहम्मदरेजा चियानेह का दबदबा देखने को मिला। दबंग दिल्ली के नवीन कुमार गोयत को मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर चुना गया। पवन सेहरावत और नवीन कुमार गोयत ने लगातार दूसरे सीजन बेस्ट रेडर और मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का अवॉर्ड जीता।
आइए जानते हैं कि PKL 8 के फाइनल मुकाबले के बाद किन्हें क्या अवॉर्ड मिला?
-) PKL 8 के फाइनल में दबंग दिल्ली ने पटना पाइरेट्स को 37-36 से हराया
#) रेडर ऑफ द फाइनल मैच - नवीन कुमार गोयत, 13 रेड पॉइंट्स (दबंग दिल्ली केसी)
#) डिफेंडर ऑफ द फाइनल मैच - मंजीत छिल्लर, 2 टैकल पॉइंट्स (दबंग दिल्ली केसी)
#) गेम चेंजर ऑफ द फाइनल मैच - विजय मलिक (दबंग दिल्ली केसी)
#) मोमेंट ऑफ द फाइनल मैच - विजय मलिक (दबंग दिल्ली केसी)
#) रेडर ऑफ द टूर्नामेंट - पवन कुमार सेहरावत, 304 रेड पॉइंट्स (बेंगलुरु बुल्स)
#) डिफेंडर ऑफ द टूर्नामेंट - मोहम्मदरेजा चियानेह शादलू, 89 टैकल पॉइंट्स (पटना पाइरेट्स)
#) न्यू यंग प्लेयर (NYP) ऑफ द टूर्नामेंट - मोहित गोयत, 187 पॉइंट्स (पुनेरी पलटन)
#) मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर (MVP) ऑफ द टूर्नामेंट - नवीन कुमार गोयत, 210 पॉइंट्स (दबंग दिल्ली केसी)