प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 8वें सीजन में हर दिन जबरदस्त मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस बीच PKL 8 में कई मैच बिल्कुल एकतरफा रहे हैं, तो कुछ काफी ज्यादा करीबी भी रहे हैं। PKL के मौजूदा सीजन में ऐसे कई मैच रहे हैं जिनका फैसला एकदम आखिरी में जाकर हुए हैं। हालांकि अभी तक 17 मुकाबले PKL 8 में टाई हो चुके हैं।U.P. YODDHA@UpYoddhaEk barabari ki takkar 🤝#HSvUP #YoddhaHum #SaansRokSeenaThok #GMR #vivoProKabaddi #SuperhitPanga8:35 AM · Jan 12, 202220Ek barabari ki takkar 🤝#HSvUP #YoddhaHum #SaansRokSeenaThok #GMR #vivoProKabaddi #SuperhitPanga https://t.co/G8x7072NR6अभी तक PKL 8 में तमिल थलाइवाज ने सबसे ज्यादा 6 टाई मैच खेले हैं। यू मुंबा ने 5 ,तेलुगु टाइटंस ने 4, यूपी योद्धा, दबंग दिल्ली, गुजरात जायंट्स और हरियाणा स्टीलर्स ने 3-3 मैच टाई खेले हैं। बेंगलुरु बुल्स, बंगाल वॉरियर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स ने दो-दो मैच टाई खेले हैं।इसके अलावा पटना पाइरेट्स ने सिर्फ एक मैच टाई खेला है और पुनेरी पलटन का एक भी मुकाबला अभी तक टाई नहीं हुआ है। आपको बता दें कि 1 जनवरी 2022 को PKL 8 में तीन मुकाबले खेले गए। 25वां, 26वां और 27वां मुकाबला तीनों ही टाई रहे थे।Pro Kabaddi League, PKL 8 में अभी तक टाई हुए सभी मैचों की लिस्ट इस प्रकार है:#) PKL 8, दूसरा मैच: तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवाज के बीच मुकाबला 40-40 से टाई रहा था।#) PKL, 8, 13वां मैच: गुजरात जायंट्स और दबंग दिल्ली के बीच मैच 24-24 से टाई रहा था।#) PKL 8, 15वां मैच: तमिल थलाइवाज और यू मुंबा के बीच मैच 30-30 से टाई रहा था।#) PKL 8, 20वां मैच: यूपी योद्धा और गुजरात जायंट्स के बीच मैच 32-32 से टाई रहा था।#) PKL 8, 25वां मैच: यू मुंबा और यूपी योद्धा के बीच मुकाबला 25-25 से टाई रहा था।#) PKL 8, 26वां मैच: बेंगलुरु बुल्स और तेलुगु टाइटंस के बीच मैच 34-34 से टाई रहा था।#) PKL 8, 27वां मैच: दबंग दिल्ली और तमिल थलाइवाज के बीच मुकाबला 30-30 से टाई रहा था।#) PKL 8, 32वां मैच: हरियाणा स्टीलर्स और यू मुंबा के बीच मैच 24-24 से टाई रहा था।#) PKL 8, 36वां मैच: पटना पाइरेट्स और तमिल थलाइवाज के बीच मुकाबला 30-30 से टाई रहा था।#) PKL 8, 49वां मैच: यूपी योद्धा और हरियाणा स्टीलर्स के बीच मुकाबला 36-36 से टाई रहा था।#) PKL 8, 57वां मैच: यू मुंबा और बंगाल वॉरियर्स के बीच मैच 32-32 से टाई रहा था।#) PKL 8, 58वां मैच: तमिल थलाइवाज और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच मैच 31-31 से टाई रहा था। #) PKL 8, 63वां मैच: गुजरात जायंट्स और यू मुंबा का मैच 24-24 से टाई रहा था। #) PKL 8, 72वां मैच: जयपुर पिंक पैंथर्स और तमिल थलाइवाज के बीच मैच 34-34 से टाई रहा था। #) PKL 8, 77वां मैच: हरियाणा स्टीलर्स और तेलुगु टाइटंस के बीच मैच 39-39 से टाई रहा। #) PKL 8, 93वां मैच: बेंगलुरु बुल्स और दबंग दिल्ली के बीच मैच 36-36 से टाई रहा था।#) PKL 8, 101वां मैच: बंगाल वॉरियर्स और तेलुगु टाइटंस का मैच 32-32 से टाई रहा था। Haryana Steelers@HaryanaSteelersThat was an insane comeback in the end led by our very own Kaptaan Kandola🤩It ends all square against the UP Yoddha. #DhummaThaaDenge #HSvUP #VivoProKabaddi #SuperHitPanga8:35 AM · Jan 12, 202215That was an insane comeback in the end led by our very own Kaptaan Kandola🤩It ends all square against the UP Yoddha. #DhummaThaaDenge🔥 #HSvUP #VivoProKabaddi #SuperHitPanga https://t.co/TrQis2DpFJनोट: इस आर्टिकल में PKL 8 के 7 फरवरी (101 मैच) तक हुए मैचों के रिजल्ट्स ही शामिल हैं।)