PKL 8 में पटना पाइरेट्स vs बंगाल वॉरियर्स और बेंगलुरु बुल्स vs गुजरात जायंट्स मैच में किस खिलाड़ी को कौन सा अवॉर्ड मिला?

PKL 8 में 6 फरवरी को 4 खिलाड़ियों ने सुपर 10 लगाए (Photo: Pro Kabaddi League)
PKL 8 में 6 फरवरी को 4 खिलाड़ियों ने सुपर 10 लगाए (Photo: Pro Kabaddi League)

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में 6 फरवरी को तीन मुकाबले खेले जाने वाले थे, लेकिन एक मैच को कैंसिल कर दिया गया। दबंग दिल्ली vs यूपी योद्धा के मैच को पोस्टपोन किया गया। हालांकि पटना पाइरेट्स ने जहां गत विजेता बंगाल वॉरियर्स को एकतरफा मैच में हराया। दूसरी तरफ गुजरात जायंट्स ने रोमांचक मैच में बेंगलुरु बुल्स को शिकस्त दी।

आपको बता दें कि PKL 8 में खेले गए दोनों मुकाबलों में कुल मिलाकर 4 खिलाड़ियों ने सुपर 10 लगाए। पटना पाइरेट्स की तरफ से सचिन तंवर, गुजरात जायंट् की तरफ से परदीप कुमार। बेंगलुरु बुल्स की तरफ से पवन कुमार सेहरावत और भरत ने सुपर 10 लगाए। इसके अलावा पटना पाइरेट्स की तरफ से मोहम्मदरेजा चियानेह और गुजरात जायंट्स की तरफ से सुनील कुमार ने हाई 5 लगाया।

अजय कुमार (8 रेड पॉइंट्स), मनोज गौड़ा (8 रेड पॉइंट्स) और गुमन सिंह (7 रेड पॉइंट्स) सुपर 10 लगाने से चूक गए। इसके अलावा परवेश भैंसवाल (4 टैकल पॉइंट्स) और अमन (3 टैकल पॉइंट्स) हाई 5 लगाने से चूक गए।

इस आर्टिकल में हम नजर डालेंगे कि आखिर PKL 8 में 5 फरवरी को हुए मैचों में किन खिलाड़ियों को कौन सा अवॉर्ड मिला?

-) PKL 8 के 98वें मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने बंगाल वॉरियर्स को 38-29 से हराया।

#) परफेक्ट रेडर ऑफ द मैच - सचिन तंवर, 11 रेड पॉइंट्स (पटना पाइरेट्स)

#) डिफेंडर ऑफ द मैच - मोहम्मद चियानेह, 5 टैकल पॉइंट्स (पटना पाइरेट्स)

#) गेम चेंजर ऑफ द मैच - गुमन सिंह (पटना पाइरेट्स)

#) मोमेंट ऑफ द मैच - मोहम्मदरेजा चियानेह (पटना पाइरेट्स)

-) PKL 8 के 99वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने बेंगलुरु बुल्स को 40-36 से हराया।

#) परफेक्ट रेडर ऑफ द मैच - परदीप कुमार, 14 रेड पॉइंट्स (गुजरात जायंट्स)

#) डिफेंडर ऑफ द मैच - सुनील कुमार, 5 टैकल पॉइंट्स (गुजरात जायंट्स)

#) गेम चेंजर ऑफ द मैच - अजय कुमार (गुजरात जायंट्स)

#) मोमेंट ऑफ द मैच - गिरीश मारूती एर्नाक (गुजरात जायंट्स)

Quick Links