प्रो कबड्डी लीग (PKL 8) के 123वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने तेलुगु टाइटंस को 54-35 से हराते हुए एकतरफा जीत दर्ज की। जयपुर पिंक पैंथर्स की यह लगातार दूसरी जीत है और वो 62 अंकों के साथ 5वें स्थान पर आ गए हैं। तेलुगु टाइटंस की टीम अभी भी आखिरी स्थान पर ही है और उनके इस समय 27 अंक हैं। ProKabaddi@ProKabaddi𝗟.𝗢.𝗖.𝗞.𝗘.𝗗 Rate @JaipurPanthers aggressive defending in #TTvJPP tonight #SuperhitPanga #VIVOProKabaddi9:27 AM · Feb 16, 202220𝗟.𝗢.𝗖.𝗞.𝗘.𝗗 🔒Rate @JaipurPanthers aggressive defending in #TTvJPP tonight 🔥#SuperhitPanga #VIVOProKabaddi https://t.co/0oGcL20OAfPKL 8 में जयपुर की जीत से तीन टीमों के लिए खड़ी हुई मुश्किलेंजयपुर पिंक पैंथर्स की जीत से बेंगलुरु बुल्स, यू मुंबा और गुजरात जायंट्स के लिए खतरा खड़ा हो गया है। उन्हें अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो बचे हुए मैचों को अच्छे अंतर से जीतना होगा। इसके अलावा प्लेऑफ के लिए जंग अब बहुत ज्यादा दिलचस्प हो गई है। पहले हाफ के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स ने 23-11 से बढ़त बनाई। शुरुआत में जरूर तेलुगु टाइटंस ने जयपुर पिंक पैंथर्स के ऊपर दबदबा बनाने का प्रयास किया, लेकिन जयपुर ने शानदरा तरीके से पलटवार किया और वो 14वें मिनट में पहली बार तेलुगु टाइटंस को ऑल-आउट किया। यहां से अंकित बेनीवाल ने जरूर सुपर रेड (3 टच पॉइंट्स) लगाते हुए अपनी टीम को मैच में वापस लाने का प्रयास किया। हालांकि अर्जुन देशवाल ने भी सुपर रेड (3 टच पॉइंट्स) लगाते हुए अपनी टीम की लीड में इजाफा किया और इसी वजह से जयपुर की टीम एक बार फिर तेलुगु टाइटंस को ऑल-आउट करने के करीब आई। अर्जुन देशवाल ने सबसे ज्यादा 8 पॉइंट्स पहले हाफ में हासिल किए। जयपुर पिंक पैंथर्स ने दूसरे हाफ की शुरुआत शानदार तरीके से की और मैच के 22वें मिनट में उन्होंने दूसरी बार तेलुगु टाइटंस को ऑल-आउट किया। अर्जुन देशवाल ने भी अपना सुपर 10 इस बीच पूरा किया। जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपने दबदबे को कम नहीं किया और पूरी तरह से मैच में अपनी पकड़ को बरकरार रखा। मैच के 27वें मिनट में तीसरी बार जयपुर पिंक पैंथर्स ने तीसरी बार तेलुगु टाइटंस को ऑल-आउट किया। तेलुगु टाइटंस ने वापसी का प्रयास किया और वो जयपुर पिंक पैंथर्स को कई बार ऑल-आउट करने के करीब आए। हालांकि आमिर होसैन ने लगातार रेड में पॉइंट्स हासिल करते हुए अपनी टीम को ऑल-आउट होने से बचाया। आखिरकार 27वें मिनट में तेलुगु टाइटंस ने जयपुर पिंक पैंथर्स को पहली बार ऑल-आउट किया। उन्होंने सिर्फ पॉइंट्स के अंतर को कम करना का काम किया, लेकिन इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। इस मैच में अर्जुन देशवाल ने सबसे ज्यादा 14 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में संदीप ढुल ने हाई 5 लगाते हुए 5 टैकल पॉइंट्स हासिल किए। ब्रिजेंद्र चौधरी ने एक बार फिर ऑल-राउंड प्रदर्शन करते हुए 8 पॉइंट्स (5 रेड और 3 टैकल )हासिल किए। ProKabaddi@ProKabaddi𝗟.𝗢.𝗖.𝗞.𝗘.𝗗 Rate @JaipurPanthers aggressive defending in #TTvJPP tonight #SuperhitPanga #VIVOProKabaddi9:27 AM · Feb 16, 202219𝗟.𝗢.𝗖.𝗞.𝗘.𝗗 🔒Rate @JaipurPanthers aggressive defending in #TTvJPP tonight 🔥#SuperhitPanga #VIVOProKabaddi https://t.co/0oGcL20OAf