प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 31वें मैच में पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) ने तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) को 31-30 से शिकस्त देते हुए शानदार जीत दर्ज की। PKL 8 में पटना पाइरेट्स की यह लगातार तीसरी जीत है, दूसरी तरफ तेलुगु टाइटंस को अभी भी अपनी पहली जीत का इंतजार है।
PKL 8 में पटना पाइरेट्स ने लगाई जीत की हैट्रिक
पहले हाफ के बाद पटना पाइरेट्स ने 18-13 से लीड बनाई। तेलुगु टाइटंस ने मैच की शुरुआत अच्छी की, लेकिन पटना पाइरेट्स के कप्तान प्रशांत कुमार राय ने सुपर रेड लगाते हुए तीन पॉइंट्स हासिल किए और इसी वजह से पटना की टीम तेलुगु टाइटंस को ऑल-आउट करने के करीब आई। राकेश गौड़ा ने एक बार जरूर टीम को बचाया, लेकिन आखिरकार 10वें मिनट में जरूर पटना पाइरेट्स ने तेलुगु टाइटंस को ऑल-आउट किया। पटना पाइरेट्स ने जरूर अपनी बढ़त को बरकरार रखा, लेकिन शानदार डिफेंस की बदौलत तेलुगु टाइटंस ने पहला हाफ खत्म होने से पहले दोनों टीम के बीच अंतर को काफी कम किया।
दूसरे हाफ में तेलुगु टाइटंस के पास पटना पाइेट्स को ऑल-आउट करने का मौका था, लेकिन नीरज ने सुपर टैकल करते हुए अपनी टीम को राहत दी और साथ ही में पटना की लीड भी बरकरार रही। मैच के 27वें मिनट में अंकित बेनीवाल ने पटना के दोनों डिफेंडर्स को आउट करते हुए उन्हें मैच में पहली बार ऑल-आउट किया। अंकित बेनीवाल ने इस मैच में भी अपनी फॉर्म को जारी रखा और शानदार सुपर रेड लगाते हुए तीन पॉइंट्स हासिल करके स्कोर को बराबरी पर लेकर आए। पटना दूसरी बार ऑल-आउट होने के करीब आ गई थी, लेकिन उन्होंने अंकित बेनीवाल को सुपर टैकल के जरिए आउट किया और अपनी लीड में इजाफा किया।
हालांकि तेलुगु टाइटंस ने हार नहीं मानी और उन्होंने अंकित को रिवाइव भी कराया। अंकित बेनीवाल ने अपना सुपर 10 पूरा किया और मैच की सेकेंड लास्ट रेड में उन्होंने पूरा टाइम नहीं लिया और एक पॉइंट लेकर वापस चले गए। पटना के लिए मैच की आखिरी रेड सचिन तंवर ने की, जोकि अकेले बचे थे। उन्होंने एक पॉइंट हासिल करते हुए अपनी टीम को बहुत ही रोमांचक जीत दिलाई। तेलुगु टाइटंस को सिर्फ एक पॉइंट ही मिला।