Pro Kabaddi League: PKL में आज होने वाले दोनों मैचों का प्रीव्यू, लाइव प्रसारण कब और कहां देखें?

PKL 8 में आज HAR vs MUM और UP vs TAM का मैच होने वाला है (Photo: Pro Kabaddi League)
PKL 8 में आज HAR vs MUM और UP vs TAM का मैच होने वाला है (Photo: Pro Kabaddi League)

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में 4 जनवरी को PKL 8 के दो मैच खेले जाने वाले हैं। हरियाणा स्टीलर्स का मुकाबला यू मुंबा (HAR vs MUM) के खिलाफ होगा, तो यूपी योद्धा और तमिल थलाइवाज (UP vs TAM) की टीमें भी आमने-सामने होने वाली हैं। अंक तालिका में यू मुंबा चौथे, तमिल थलाइवाज छठे, यूपी योद्धा आठवें और हरियाणा स्टीलर्स 10वें स्थान पर हैं।

हरियाणा स्टीलर्स vs यू मुंबा

हरियाणा स्टीलर्स की टीम पूरी तरह से अपने रेडर्स के ऊपर निर्भर करने वाली है। विकास कंडोला, मीतू महेंदर और रोहित गुलिया की नजर यू मुंबा के डिफेंस के सामने अच्छा करने का मौका होगा। मुंबा के डिफेंस में जरूर फज़ल अत्राचली हैं, लेकिन टीम का डिफेंस उम्मीदों के मुताबिक नहीं खेला है। डिफेंस में हरियाणा के पास जयदीप और सुरेंदर नाडा हैं, जिन्होंने अच्छा किया है। हालांकि टीम के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी दिखाई दी है और इसी वजह से सिर्फ दो मैच जीत पाए हैं। दूसरी तरफ यू मुंबा के लिए अजीत कुमार और अभिषेक सिंह के ऊपर अहम जिम्मेदारी होगी। उन्हें टीम के लिए ज्यादातर पॉइंट्स हासिल करने होंगे। उन्हें अगर डिफेंस का अच्छा साथ मिलता है, तो उन्हें मैच जीतने में ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। मुंबई की टीम ही जीतने की प्रबल दावेदार होने वाली है।

यूपी योद्धा vs तमिल थलाइवाज

तमिल थलाइवाज ने अपने पिछले मुकाबले में पुनेरी पलटन के खिलाफ जीत के साथ मोमेंटम हासिल किया और दबंग दिल्ली के खिलाफ उन्होंने टाई खेला। उनके लिए अजिंक्य पवार ने काफी अच्छा कर रहे हैं और मंजीत ने भी रेडिंग में अच्छा किया है। तमिल थलाइवाज का डिफेंस काफी अच्छा खेल रहा है और उनके सामने परदीप नरवाल को रोकने की चुनौती होगी। यूपी योद्धा के लिए भले ही परदीप नरवाल अभी पूरी तरह से लय में नजर नहीं आए हैं, फिर भी उन्होंने कुछ मैचों में अच्छा किया। सुरेंदर गिल और रोहित तोमर का उन्हें अच्छा साथ मिला। डिफेंस में सुमित और नितेश कुमार की भूमिका काफी ज्यादा अहम रहेगी। यह मैच काफी रोमांचक हो सकता है और जीतने वाली टीम के पास अंक तालिका में ऊपर आने का मौका होगा।

PKL में आज होने वाले मैचों का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?

हरियाणा स्टीलर्स vs यू मुंबा का मुकाबला शाम 7:30 बजे और यूपी योद्धा vs तमिल थलाइवाज का मुकाबला रात 8:30 बजे से खेला जाएगा। PKL के इन दोनों मैचों का प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

Quick Links