प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में 7 जनवरी को PKL 8 के दो मैच खेले जाने वाले हैं। गत विजेता बंगाल वॉरियर्स का मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स (BEN vs HAR) के खिलाफ होने वाला है, तो जयपुर पिंक पैंथर्स और पुनेरी पलटन (JAI vs PUN) के बीच दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। अंक तालिका में बंगाल वॉरियर्स की टीम छठे, हरियाणा स्टीलर्स सातवें, जयपुर पिंक पैंथर्स 10वें और पुनेरी पलटन 12वें स्थान पर हैं।
बंगाल वॉरियर्स vs हरियाणा स्टीलर्स
मनिंदर सिंह और मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श गत विजेता बंगाल वॉरियर्स के लिए जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। इन दोनों के योगदान की बदौलत ही बंगाल ने लगातार तीन मैच हारने के बाद पिछला मुकाबाल जीता था। इस मैच में भी इन दोनों से काफी उम्मीद होगी, लेकिन इनके सामने हरियाणा स्टीलर्स का मजबूत डिफेंस होने वाला है। सुरेंदर नाडा, जयदीप कुलदीप, रवि कुमार जैसे डिफेंडर्स ने अच्छा किया। इसी वजह से बंगाल के रेडर्स और हरियाणा के डिफेंस के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है। इसके अलावा विकास कंडोला के ऊपर हरियाणा स्टीलर्स की रेडिंग की जिम्मेदारी होगी। इस मैच में बंगाल वॉरियर्स जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है।
जयपुर पिंक पैंथर्स vs पुनेरी पलटन
जयपुर पिंक पैंथर्स को अपने पिछले तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा। टीम का डिफेंस काफी कमजोर खेल रहा है और कप्तान दीपक हूडा की फॉर्म कुछ खास नहीं है। उनके लिए ज्यादा से ज्यादा पॉइंट्स अर्जुन देशवाल ही हासिल कर रहे हैं। एक बार फिर टीम उनके ऊपर निर्भर करने वाली है। पुनेरी पलटन का रेडिंग विभाग काफी युवा है और अगर पिंक पैंथर्स का डिफेंस इसका फायदा उठाते हैं तो वो इस मैच में जीत दर्ज कर सकते हैं। दूसरी तरफ पुनेरी पलटन के रेडर्स ने पिछले मैच में अच्छा किया और उनका डिफेंस भी काफी मजबूत नजर आ रहा है। वो अगर अर्जुन देशवाल को रोकने में कामयाब होते हैं तो उनके लिए राह काफी आसान हो जाएगी। दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है।
PKL में आज होने वाले मैचों का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?
बंगाल वॉरियर्स vs हरियाणा स्टीलर्स का मुकाबला शाम 7:30 बजे और जयपुर पिंक पैंथर्स vs पुनेरी पलटन रात 8:30 बजे से लाइव आएगा। PKL के इन दोनों मैचों का प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर देख सकते हैं।