Pro Kabaddi League - PKL 8 में आज होने वाले मैचों का प्रीव्यू, लाइव प्रसारण कब और कहां देखें?

PKL 8 में आज PUN vs HAR और JAI vs TEL का मैच होने वाला है (Photo: Pro Kabaddi League)
PKL 8 में आज PUN vs HAR और JAI vs TEL का मैच होने वाला है (Photo: Pro Kabaddi League)

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में 19 जनवरी को दो मुकाबले खेले जाने वाले हैं। पुनेरी पलटन का मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स (PUN vs HAR) के खिलाफ होने वाला है, तो जयपुर पिंक पैंथर्स और तेलुगु टाइटंस (JAI vs TEL) का भी आमना-सामना होने वाला है।

Ad

हरियाणा स्टीलर्स vs पुनेरी पलटन

PKL 8 में इस समय अंक तालिका में हरियाणा स्टीलर्स और पुनेरी पलटन की स्थिति कुछ खास नहीं है। दोनों टीमें इस समय टॉप 6 से बाहर हैं। एक तरफ हरियाणा स्टीलर्स की ताकत उनकी डिफेंस है, जिसमें सुरेंदर नाडा और जयदीप कुलदीप मुख्य हैं। रेडिंग में उनके पास मीतू और विकास कंडोला है। हालांकि निरंतरता की कमी जरूर देखी गई है। दूसरी तरफ पुनेरी पलटन के रेडर्स ने फिर भी काफी अच्छा किया है, लेकिन डिफेंस ने उन्हें पिछले मैच में काफी निराश किया। दोनों टीमों को देखा जाए तो पुनेरी पलटन की टीम जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है। हालांकि हरियाणा की नजर अपने डिफेंस की बदौलत पुणे के रेडर्स पर दबदबा बनाने पर होगी।

जयपुर पिंक पैंथर्स vs तेलुगु टाइटंस

तेलुगु टाइटंस की टीम को अभी भी टूर्नामेंट में पहली जीत की तलाश है और वो अहम मौकों पर दबाव नहीं बना पाते, जिसकी वजह से उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ा है। सिद्धार्थ देसाई की चोट भी टीम के खिलाफ जा रही है, लेकिन उनके सामने जयपुर पिंक पैंथर्स होने वाली है जोकि शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। जयपुर पिछले चार मैच से हारी नहीं है और इस मैच में भी वो ही जीतने के दावेदार होने वाले हैं। जयपुर के लिए अर्जुन देशवाल, दीपक हूडा, संदीप ढुल और साहुल कुमार अहम होने वाले हैं।

PKL में आज होने वाले मैचों का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?

हरियाणा स्टीलर्स vs पुनेरी पलटन मैच शाम 7:30 बजे और जयपुर पिंक पैंथर्स vs तेलुगु टाइटंस मैच रात 8:30 बजे से खेला जाएगा। PKL के इन दोनों मैचों का प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

Quick Links

Edited by Narender
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications