Create

Pro Kabaddi League - PKL 8 में आज होने वाले मैचों का प्रीव्यू, लाइव प्रसारण कब और कहां देखें?

PKL 8 में आज MUM vs BLR मैच खेला जाने वाला है (Photo: Pro Kabaddi League)
PKL 8 में आज MUM vs BLR मैच खेला जाने वाला है (Photo: Pro Kabaddi League)

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज 26 जनवरी को एक ही मैच खेला जाने वाला है। यू मुंबा का मुकाबला बेंगलुरु बुल्स (MUM vs BLR) के खिलाफ होगा और यह मैच बैंगलोर में खेला जाएगा।

यू मुंबा vs बेंगलुरु बुल्स

PKL 8 में दोनों टीमों ने जरूर अपने पिछले मुकाबले जीते हैं। हालांकि इसके बावजूद टीम को पिछले कुछ मैचों से संघर्ष करते हुए देखा गया है। बेंगलुरु बुल्स को अपने पिछले 5 में सिर्फ 2 मैचों में जीत मिली है और यू मुंबा ने भी 5 में से एक मैच ही जीता है। पवन कुमार सेहरावत एक बार फिर बेंगलुरु बुल्स के लिए सबसे अहम खिलाड़ी साबित होने वाले हैं और उनके सामने फज़ल अत्राचली होंगे, जिन्होंने हाल ही में फॉर्म में वापसी की। फज़ल को डिफेंस में रिंकू, राहुल का साथ मिलने वाला है। मुंबा की कोशिश पूरी तरह से पवन के ऊपर दबाव बनाने पर होगी और अगर पवन सेहरावत नहीं चलते हैं तो बुल्स के लिए राह इतनी आसान नहीं रहेगी। भले ही उनका डिफेंस अच्छा कर रहा है, लेकिन दूसरे रेडर्स अभी भी प्रभावित करने में नाकाम हुए हैं। दीपक नरवाल और भरत को अतिरिक्त जिम्मेदारी उठानी होगी। दूसरी तरफ यू मुंबा को एक बार फिर रेडिंग में अभिषेक सिंह और वी अजीत कुमार से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इन दोनों के बीच इस सीजन जो मैच खेला गया था उसमें यू मुंबा की जीत हुई थी और इस मैच में भी मुंबा की टीम ही जीतने की प्रबल दावेदार होने वाली है।

PKL में आज होने वाले मैचों का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?

यू मुंबा vs बेंगलुरु बुल्स मैच शाम 7:30 बजे से लाइव आएगा। PKL के इस मैच का प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

Quick Links

Edited by Narender
Be the first one to comment