प्रो कबड्डी लीग (PKL 8) का फाइनल काफी ज्यादा रोमांचक रहा और दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) ने सिर्फ एक पॉइंट के अंतर से पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) को हराते हुए खिताबी जीत दर्ज की। यह पहला मौका था जब दबंग दिल्ली ने PKL का खिताब जीता और अब वो PKL जीतने वाली छठी टीम बन गई है। दिल्ली ने फाइनल में पटना पाइरेट्स को 37-36 से हराया। पटना पाइरेट्स की टीम जीत के करीब आई, लेकिन अभी भी उन्हें अपने चौथे खिताब का इंतजार है।
उनकी जीत में नवीन कुमार और विजय मलिक का अहम योगदान रहा। दोनों रेडर्स ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सुपर 10 लगाए और टीम को जीत दिलाई। इसके अलावा इस मैच में किसी और खिलाड़ी ने सुपर 10 या हाई 5 नहीं लगाया। दबंग दिल्ली के चैंपियन बनने के बाद ट्विटर पर भी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं:
PKL 8 के जबरदस्त फाइनल और दबंग दिल्ली के चैंपियन बनने के बाद किसने क्या कहा:
(दबंग दिल्ली को बधाई। PKL का खिताब जीतने वाली छठी टीम)
(शानदार फाइनल। दबंग दिल्ली को PKL 8 जीतने के लिए बधाई। यह सबसे कॉम्पिटेटिव PKL सीजन रहा है।)
(यह खेल की भावना है और प्रो कबड्डी यह ही है। अपनी पहली खिताबी जीत का जश्न मनाने के बाद दबंग दिल्ली के कोच और खिलाड़ियों ने पटना पाइरेट्स के एफर्ट्स की सराहना की।)
(किसी ने भी दबंग दिल्ली को जीतने का दावेदार नहीं माना था। दबंग दिल्ली ने पहली बार PKL का खिताब जीता। सबसे मजबूत टीम पटना पाइरेट्स को हार का सामना करना पड़ा। नवीन कुमार हीरो रहे और विजय ने उनका अच्छा साथ दिया। यह सबसे बेहतरीन सीजन है।)
(PKL 8 का जबरदस्त अंत। दबंग दिल्ली ने स्मार्ट तरीके से खेलते हुए मैच जीता। उन्हें जीत के लिए बधाई। नए विजेता के मिलने का मतलब लीग का मजबूत होना।)
(दिग्गज खिलाड़ी मंजीत छिल्लर के लिए बहुत ही अच्छा लग रहा है।)
(8 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार हमने कर दिखाया। दबंग दिल्ली चैंपियंस हैं।)
(दबंग दिल्ली PKL 8 के विजेता हैं। मैं नवीन के लिए काफी खुश हूं, पिछले सीजन के फाइनल के बाद इस खिलाड़ी के आंख में आंसू थे। मैन ऑफ द फाइनल विजय थे। मंजीत छिल्लर अब आसानी से रिटायर हो सकते हैं।)
(Pro Kabaddi League के नए चैंपियंस से मिलिए। दबंग दिल्ली को बधाई और पटना पाइरेट्स ने भी अच्छी फाइट दिखाई।)