PKL 8 में परदीप नरवाल को ड्रॉप करने के बाद फूटा गुस्सा, ट्विटर पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ 

PKL 8 में परदीप नरवाल को ड्रॉप करते हुए यूपी योद्धा ने बहुत ही चौंकाने वाला फैसला लिया
PKL 8 में परदीप नरवाल को ड्रॉप करते हुए यूपी योद्धा ने बहुत ही चौंकाने वाला फैसला लिया

प्रो कबड्डी लीग (PKL 8) का 88वां मुकाबला यूपी योद्धा (UP Yoddha) और पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) के बीच हुआ। इस मैच में भले ही जीत पटना पाइरेट्स की हुई, लेकिन चर्चा ज्यादा परदीप नरवाल की हो रही है। यूपी योद्धा ने परदीप नरवाल को स्टार्टिंग सेवन से बाहर कर दिया था।

हालांकि वो सब्सटीट्यूट में रखा गया था और उन्हें 36वें मिनट में मौका भी मिला। उन्होंने तेजी से 3 पॉइंट्स भी लिए, लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हुए। परदीप नरवाल का जैसा प्रदर्शन PKL में अभी तक रहा है, वैसा इस सीजन में देखने को नहीं मिला है। उन्होंने 100 से ऊपर पॉइंट्स हासिल किए और 4 सुपर 10 भी लगाए हैं।

हालांकि यूपी योद्धा ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए परदीप नरवाल को टीम से बाहर कर दिया गया। गौर करने वाली बात यह रही कि उनसे पहले टीम ने साहिल को मौका नहीं दिया। यह फैसला फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और ट्विटर पर फैंस की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं ट्विटर पर देखने को मिल रही हैं।

PKL 8 में यूपी योद्धा द्वारा परदीप नरवाल को ड्रॉप करने के बाद ट्विटर पर किसने क्या कहा?

(परदीप नरवाल के इस सीजन में 104 पॉइंट्स हैं और वो 7 के औसत से पॉइंट्स हासिल कर रहे हैं। इस तरह का प्रदर्शन किसी भी आम रेडर का सपना होता है, लेकिन यूपी योद्धा के कोच ने उन्हें ड्रॉप कर दिया।

(एक खराब परफॉर्मेंस और यूपी योद्धा ने परदीप नरवाल को बेंच कर दिया। सबसे खराब कोचिंग मैनेजमेंट। )

(परदीप नरवाल जैसे खिलाड़ी को कोच की बैकिंग नहीं मिल रही है और उम्मीद करता हूं कि परदीप नरवाल को रणधीर सिंह जैसा कोच मिले, जैसे वो पवन को बैक करते हैं। )

(परदीप नरवाल ने आखिरी 3 मिनट में 3 पॉइंट लिए। उन्हें जिस खिलाड़ी की जगह सब्स्टीट्यूट किया गया था उन्होंने पूरे मैच में एक भी पॉइंट नहीं लिया। मैं बस यह चीज़ बता रहा हूं।)

(मैंने कभी नहीं सोचा नहीं था कि मेरी जिंदगी में परदीप नरवाल को पॉइंट्स की कमी के कारण ड्रॉप किया जाएगा।)

(बहुत टीम के पास रेडर नहीं हैं और यह टॉप रेडर को बाहर रखते हैं। फैंस परदीप नरवाल को खेलते हुए देखना चाहते हैं बेंच पर नहीं। तेलुगु टाइटंस में ट्रांसफर करदो कम से कम खेलने को तो मिलेगा।)

Quick Links