प्रो कबड्डी लीग (PKL 8) के 41वें मुकाबले में यू मुंबा ने तेलुगु टाइटंस को 48-38 से हराते हुए एकतरफा जीत हासिल की। इस जीत के साथ यू मुंबा की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है, तो तेलुगु टाइटंस की टीम अभी भी आखिरी स्थान पर ही है।
पहले हाफ के बाद यू मुंबा ने तेलुगु टाइटंस के खिलाफ 28-13 की बढ़त बनाई। मैच की शुरुआत से लेकर पहले 20 मिनट तक पूरी तरह से यू मुंबा का ही दबदबा देखने को मिला। मुंबई के रेडर्स और डिफेंडर्स ने बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन किया। इसी वजह से पहले हाफ में दो बार यू मुंबा ने तेलुगु टाइटंस को ऑल-आउट किया। तेलुगु टाइटंस के लिए रेडर्स और डिफेंडर्स पूरी तरह से फ्लॉप हुए। उनके लिए सिर्फ राकेश गौड़ा ने लगातार पॉइंट्स हासिल करते हुए अपनी टीम को मैच में बनाए रखना प्रयास किया।
दूसरे हाफ की शुरुआत में यू मुंबा के पास तेलुगु टाइटंस को एक बार फिर ऑल-आउट करने का मौका था, लेकिन तेलुगु टाइटंस ने डिफेंस में दो बार सुपर टैकल किए और प्रिंस जब अकेले रह गए थे, तो वो रेड में पॉइंट लेकर आए। यू मुंबा ने आखिरकार 30वें मिनट में मैच में तीसरी बार तेलुगु टाइटंस को ऑल-आउट किया। यू मुंबा के लिए रिंकू ने हाई 5 लगाया और यह उनका इस सीजन का पहला हाई 5 भी है। तेलुगु टाइटंस ने अंतर कम करना पूरा प्रयास किया और वो यू मुंबा को ऑल-आउट करने के करीब आए। अंकित बेनीवाल ने अपनी रेड में मुंबा के दोनों डिफेंडर्स को आउट किया और मैच में पहली बार यू मुंबा को ऑल-आउट किया।
तेलुगु टाइटंस ने अंतर को काफी कम किया, लेकिन यू मुंबा के लिए अभिषेक सिंह ने अपना सुपर 10 पूरा किया और टीम की जीत को सुनिश्चित किया। अंत में यू मुंबा ने आसानी से इस मैच को जीत लिया और तेलुगु टाइटंस को मैच से एक अंक भी नहीं मिला। इस मैच में मुंबा के लिए रिंकू (7) और तेलुगु टाइटंस के लिए मुहम्मद शिहास (5) ने हाई 5 लगाया। अभिषेक सिंह ने मैच में सबसे ज्यादा 13 अंक हासिल किए।