प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में पिछला हफ्ता काफी शानदार साबित हुआ और कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले। PKL 8 में पिछले हफ्ते कुल मिलाकर 15 मैच खेले गए। इस समय अंक तालिका में पटना पाइरेट्स अंक तालिका में सबसे ऊपर हैं और वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। तेलुगु टाइटंस सबसे निचले स्थान पर हैं और वो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गए हैं।
PKL 8 में पिछले हफ्ते परदीप नरवाल की फॉर्म में वापसी देखने को मिली और उन्होंने लगातार दो सुपर 10 भी लगाए। इसके अलावा पुनेरी पलटन के डिफेंस ने दमदार खेल दिखाते हुए टीम को दो शानदार जीत दिलाई। गत विजेता बंगाल वॉरियर्स के लिए प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल नजर आ रहा है। इस आर्टिकल में हम पिछले हफ्ते हुए मैचों के बाद PKL 8 की अंक तालिका और टॉप रेडर्स-डिफेंडर्स की लिस्ट के ऊपर नजर डालने वाले हैं।
PKL 8 में अंक तालिका इस प्रकार है:
1- पटना पाइरेट्स (18 मैचों के बाद 70 पॉइंट्स)
2- दबंग दिल्ली (19 मैचों के बाद 65 पॉइंट्स)
3- हरियाणा स्टीलर्स (19 मैचों के बाद 58 पॉइंट्स)
4- यूपी योद्धा (19 मैचों के बाद 57 पॉइंट्स)
5- बेंगलुरु बुल्स (19 मैचों के बाद 55 पॉइंट्स)
6- यू मुंबा (18 मैचों के बाद 53 पॉइंट्स)
7- पुनेरी पलटन (18 मैचों के बाद 52 पॉइंट्स)
8- जयपुर पिंक पैंथर्स (18 मैचों के बाद 52 पॉइंट्स)
9- गुजरात जायंट्स (18 मैचों के बाद 49 पॉइंट्स)
10- तमिल थलाइवाज (19 मैचों के बाद 47 पॉइंट्स)
11- बंगाल वॉरियर्स (20 मैचों के बाद 47 पॉइंट्स)
12- तेलुगु टाइटंस (19 मैचों के बाद 27 पॉइंट्स)
#) PKL 8 में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले टॉप 10 रेडर्स
1- पवन कुमार सेहरावत (19 मैचों में 244 रेड पॉइंट्स)
2- मनिंदर सिंह (20 मैचों में 237 रेड पॉइंट्स)
3- अर्जुन देशवाल (18 मैचों में 202 रेड पॉइंट्स)
4- नवीन कुमार (13 मैचों में 177 रेड पॉइंट्स)
5- सुरेंदर गिल (18 मैचों में 165 रेड पॉइंट्स)
6- अभिषेक सिंह (18 मैचों में 158 रेड पॉइंट्स)
7- विकास कंडोला (19 मैचों में 156 रेड पॉइंट्स)
8- मंजीत (18 मैचों में 152 रेड पॉइंट्स)
9- परदीप नरवाल (19 मैचों में 134 रेड पॉइंट्स)
10- सचिन (18 मैचों में 131 रेड पॉइंट्स)
#) PKL 8 में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स हासिल करने वाले टॉप 10 डिफेंडर्स
1- सागर (19 मैचों में 75 टैकल पॉइंट्स)
2- मोहम्मदरेजा चियानेह (18 मैचों में 61 टैकल पॉइंट्स)
3- जयदीप (19 मैचों में 59 टैकल पॉइंट्स)
4- सौरभ नंदल (19 मैचों में 53 टैकल पॉइंट्स)
5- सुरजीत सिंह (18 मैचों में 52 टैकल पॉइंट्स)
6- रिंकू (18 मैचों में 51 टैकल पॉइंट्स)
7- सुमित (19 मैचों में 47 टैकल पॉइंट्स)
8- नीरज कुमार (18 मैचों में 47 टैकल पॉइंट्स)
9- नितेश कुमार (19 मैचों में 46 टैकल पॉइंट्स)
10- फज़ल अत्राचली (18 मैचों में 44 टैकल पॉइंट्स)