PKL 8 में पटना पाइरेट्स की जीत और दबंग दिल्ली vs बंगाल वॉरियर्स टाई मैच में किस खिलाड़ी को कौन सा अवॉर्ड मिला?

PKL 8 में 10 फरवरी को 3 रेडर्स ने सुपर 10 लगाए (Photo: Pro Kabaddi League)
PKL 8 में 10 फरवरी को 3 रेडर्स ने सुपर 10 लगाए (Photo: Pro Kabaddi League)

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में 10 फरवरी को दो मुकाबले खेले गए। दबंग दिल्ली और बंगाल वॉरियर्स के बीच रोमांचक मुकाबला टाई के जरिए समाप्त हुआ। इसके अलावा पटना पाइरेट्स ने पुनेरी पलटन को एकतरफा मैच में हराया। पटना पाइरेट्स की टीम प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई।

बंगाल वॉरियर्स के लिए मनिंदर सिंह (16 रेड पॉइंट्स), दबंग दिल्ली के लिए नवीन कुमार (16 रेड पॉइंट्स) और पटना पाइरेट्स के लिए गुमान सिंह (13 रेड पॉइंट्स) ने सुपर 10 लगाया। हालांकि चारों टीमों के किसी भी डिफेंडर ने हाई 5 नहीं लगाया। इस बीच विजय मलिक (9 रेड पॉइंट्स) और असलम इमानदार (9 रेड पॉइंट्स) सुपर 10 लगाने से चूक गए।

इसके अलावा पटना पाइरेट्स के शुभम शिंदे (4 टैकल पॉइंट्स), दबंग दिल्ली के जोगिंदर नरवाल (3 टैकल पॉइंट्स) और बंगाल वॉरियर्स के अमित नरवाल (3 टैकल पॉइंट्स) हाई 5 लगाने के काफी ज्यादा करीब आए।

इस आर्टिकल में हम नजर डालेंगे कि आखिर PKL 8 में 10 फरवरी को हुए मैचों में किन खिलाड़ियों को कौन सा अवॉर्ड मिला?

-) PKL 8 का 106वां मुकाबला दबंग दिल्ली और बंगाल वॉरियर्स के बीच 39-39 से टाई रहा था।

#) रेडर ऑफ द मैच - नवीन कुमार गोयत, 16 रेड पॉइंट्स (दबंग दिल्ली केसी)

#) डिफेंडर ऑफ द मैच - अमित नरवाल, 3 टैकल पॉइंट्स (बंगाल वॉरियर्स)

#) गेम चेंजर ऑफ द मैच - नवीन कुमार गोयत (दबंग दिल्ली केसी)

#) मोमेंट ऑफ द मैच - नवीन कुमार गोयत (दबंग दिल्ली केसी)


-) PKL 8 के 107वें मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने पुनेरी पलटन को 43-26 से हराते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया।

#) रेडर ऑफ द मैच - गुमान सिंह, 13 रेड पॉइंट्स (पटना पाइरेट्स)

#) डिफेंडर ऑफ द मैच - शुभम शिंदे, 4 टैकल पॉइंट्स (पटना पाइरेट्स)

#) गेम चेंजर ऑफ द मैच - गुमान सिंह (पटना पाइरेट्स)

#) मोमेंट ऑफ द मैच - शुभम शिंदे (पटना पाइरेट्स)

Quick Links