प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के आठवें सीजन (PKL) में 14 फरवरी को तीन मुकाबले खेले गए थे। पटना पाइरेट्स ने तेलुगु टाइटंस और यूपी योद्धा ने दबंग दिल्ली को हराया। इसके अलावा पुनेरी पलटन और गुजरात जायंट्स के बीच रोमांचक मुकाबला टाई रहा था। पटना पाइरेट्स ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
बची हुई टीमों के बीच अभी भी प्लेऑफ के लिए एक से भिड़ रही हैं। पटना पाइरेट्स की तरफ से सचिन तंवर (13 रेड पॉइंट्स) ने सुपर 10 और मोहम्मदरेजा शादलू (5 टैकल पॉइंट्स) ने हाई 5 लगाया। तेलुगु टाइटंस की तरफ से रजनीश (10 रेड पॉइंट्स) ने सुपर 10 लगाया। यूपी योद्धा की तरफ से परदीप नरवाल (14 रेड पॉइंट्स) ने सुपर 10 लगाया।
गुजरात जायंट्स के लिए राकेश (10 रेड पॉइंट्स) ने सुपर 10 लगाया। इसके अलावा पुनेरी पलटन की तरफ से मोहित गोयत (10 रेड पॉइंट्स) ने सुपर 10 लगाया और सोमबीर (5 टैकल पॉइंट्स) ने हाई 5 लगाया।
इस आर्टिकल में हम नजर डालेंगे कि आखिर PKL 8 में 14 फरवरी को हुए मैचों में किन खिलाड़ियों को कौन सा अवॉर्ड मिला?
-) PKL 8 के 116वें मैच में पटना पाइरेट्स ने तेलुगु टाइटंस को 38-30 से हराया।
#) रेडर ऑफ द मैच - सचिन तंवर, 13 रेड पॉइंट्स (पटना पाइरेट्स)
#) डिफेंडर ऑफ द मैच - मोहम्मदरेजा चियानेह शादलू, 5 टैकल पॉइंट्स (पटना पाइरेट्स)
#) गेम चेंजर ऑफ द मैच - सी सजिन (पटना पाइरेट्स)
-) PKL 8 के 117वें मैच में यूपी योद्धा ने दबंग दिल्ली को 44-28 से शिकस्त दी।
#) रेडर ऑफ द मैच - परदीप नरवाल, 14 रेड पॉइंट्स (यूपी योद्धा)
#) डिफेंडर ऑफ द मैच - शुभम कुमार, 4 टैकल पॉइंट्स (यूपी योद्धा)
#) गेम चेंजर ऑफ द मैच - परदीप नरवाल (यूपी योद्धा)
-) PKL 8 का 118वां मैच गुजरात जायंट्स और यूपी योद्धा के बीच 31-31 से टाई रहा।
#) रेडर ऑफ द मैच - मोहित गोयत, 10 रेड पॉइंट्स (पुनेरी पलटन)
#) डिफेंडर ऑफ द मैच - सोमबीर, 5 टैकल पॉइंट्स (पुनेरी पलटन)
#) गेम चेंजर ऑफ द मैच - अजय कुमार (गुजरात जायंट्स)