प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के आठवें सीजन (PKL) में 23 फरवरी को दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पटना पाइरेट्स ने पहले सेमीफाइनल में यूपी योद्धा और दूसरे सेमीफाइनल में दबंग दिल्ली ने बेंगलुरु बुल्स को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई। अब इन दोनों टीमों का सामना PKL 8 के फाइनल में 25 फरवरी को होगा।
बेंगलुरु बुल्स की तरफ से पवन कुमार सेहरावत (18 रेड पॉइंट्स) और दबंग दिल्ली के लिए नवीन कुमार गोयत (14 रेड पॉइंट्स) ने सुपर 10 लगाए। पटना पाइरेट्स के लिए मोहम्मदरेजा चियानेह शादलू (6 टैकल पॉइंट्स) और सुनील (5 टैकल पॉइंट्स) ने हाई 5 लगाया। इसके अलावा यूपी योद्धा और पटना पाइरेट्स की तरफ से किसी भी खिलाड़ी ने सुपर 10 नहीं लगाया।
इस आर्टिकल में हम नजर डालेंगे कि आखिर PKL 8 में 23 फरवरी को हुए मैचों में किन खिलाड़ियों को कौन सा अवॉर्ड मिला?
-) PKL 8 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धा को 38-27 से हराया।
#) रेडर ऑफ द मैच - गुमान सिंह, 8 रेड पॉइंट्स (पटना पाइरेट्स)
#) डिफेंडर ऑफ द मैच - मोहम्मदरेजा चियानेह, 6 टैकल पॉइंट्स (पटना पाइरेट्स)
#) गेम चेंजर ऑफ द मैच - सचिन तंवर (पटना पाइरेट्स)
#) मोमेंट ऑफ द मैच - मोहम्मदरेजा चियानेह (पटना पाइरेट्स)
-) PKL 8 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में दबंग दिल्ली ने बेंगलुरु बुल्स को 40-35 से हराया।
#) रेडर ऑफ द मैच - नवीन कुमार गोयत, 14 रेड पॉइंट्स (दबंग दिल्ली)
#) डिफेंडर ऑफ द मैच - सौरभ नंदल, 4 टैकल पॉइंट्स (बेंगलुरु बुल्स)
#) गेम चेंजर ऑफ द मैच - कृष्णा (बेंगलुरु बुल्स)
#) मोमेंट ऑफ द मैच - नीरज नरवाल (दबंग दिल्ली)