प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में 3 फरवरी को दो मुकाबले खेले गए। PKL 8 के 90वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने टेबल टॉपर्स दबंग दिल्ली को 36-30 से हराया। इसके अलावा 91वें मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने तेलुगु टाइटंस को 43-25 से हराया। इन दोनों मैचों के बाद अंक तालिका में भी बड़ा फेरबदल हुआ है।3 फरवरी को हुए मुकाबलों के बाद दबंग दिल्ली की टीम पहले, जयपुर पिंक पैंथर्स चौथे, तमिल थलाइवाज 5वें और तेलुगु टाइटंस आखिरी स्थान पर हैं। इन दोनों मैचों में कुल मिलाकर 3 खिलाड़ियों ने सुपर 10 लगाया और सिर्फ एक खिलाड़ी ने हाई 5 लगाया।दबंग दिल्ली के लिए विजय (16), जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए दीपक निवास हूडा (11) और तमिल थलाइवाज के लिए अजिंक्य पवार (10) ने सुपर 10 लगाया। इसके अलावा तमिल थलाइवाज के लिए सागर (9) ने हाई 5 लगाया। इस बीच साहिल गुलिया (4) और संदीप कंडोला (4) हाई 5 के करीब आए और रेडिंग में मंजीत (9) सुपर 10 के करीब आए।इस आर्टिकल में हम नजर डालेंगे कि आखिर PKL 8 में 3 फरवरी को हुए मैचों में किन खिलाड़ियों को कौन सा अवॉर्ड मिला?#) 90वां मैच - जयपुर पिंक पैंथर्स (36) - (30) दबंग दिल्लीपरफेक्ट रेडर ऑफ द मैच - विजय मलिक, 16 रेड पॉइंट्स (दबंग दिल्ली)डिफेंडर ऑफ द मैच - साहुल कुमार, 3 टैकल पॉइंट्स (जयपुर पिंक पैंथर्स)गेम चेंजर ऑफ द मैच - दीपक निवास हूडा (जयपुर पिंक पैंथर्स)मोमेंट ऑफ द मैच - दीपक निवास हूडा (जयपुर पिंक पैंथर्स)ProKabaddi@ProKabaddiThese s were just tonight! @Vivo_India Perfect Raider of the Match Vijay and Ajinkya Pawar10:58 AM · Feb 3, 2022302These 🌟s were just 👌 tonight! 💯@Vivo_India Perfect Raider of the Match ➡️ Vijay and Ajinkya Pawar https://t.co/cR6BNpQfGs#) 91वां मैच - तेलुगु टाइटंस (25) - (43) तमिल थलाइवाजपरफेक्ट रेडर ऑफ द मैच - अजिंक्य पवार, 10 रेड पॉइंट्स (तमिल थलाइवाज)डिफेंडर ऑफ द मैच - सागर, 9 टैकल पॉइंट्स (तमिल थलाइवाज)गेम चेंजर ऑफ द मैच - सागर (तमिल थलाइवाज)मोमेंट ऑफ द मैच - सागर (तमिल थलाइवाज)ProKabaddi@ProKabaddi@TataMotors Ace Defender of the Match Sahul Kumar and Sagar10:58 AM · Feb 3, 202216@TataMotors Ace Defender of the Match ➡️ Sahul Kumar and Sagar https://t.co/jqqgdYnsuU