प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में 4 फरवरी को तीन मुकाबले खेले गए। एक तरफ हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स ने जबरदस्त तरीके से अपने-अपने मुकाबले जीते। इसके अलावा बेंगलुरु बुल्स और दबंग दिल्ली के बीच रोमांचक मैच टाई रहा। अंक तालिका में दिल्ली पहले, पटना दूसरे और बेंगलुरु बुल्स तीसरे स्थान पर हैं।
आपको बता दें कि मनिंदर सिंह (13), विकास कंडोला (10), पवन कुमार सेहरावत (16), नवीन कुमार (13) और गुमन सिंह (11) ने अपनी-अपनी टीमों के लिए सुपर 10 लगाए। इसके अलावा पटना पाइरेट्स के लिए मोहम्मदरेजा चियानेह (8) ने हाई 5 भी लगाया।
इस आर्टिकल में हम नजर डालेंगे कि आखिर PKL 8 में 4 फरवरी को हुए मैचों में किन खिलाड़ियों को कौन सा अवॉर्ड मिला?
#) 92वां मैच - हरियाणा स्टीलर्स (46) vs (29) बंगाल वॉरियर्स
परफेक्ट रेडर ऑफ द मैच - मनिंदर सिंह, 13 रेड पॉइंट्स (बंगाल वॉरियर्स)
डिफेंडर ऑफ द मैच - आशीष, 4 टैकल पॉइंट्स (हरियाणा स्टीलर्स)
गेम चेंजर ऑफ द मैच - विकास कंडोला (हरियाणा स्टीलर्स)
मोमेंट ऑफ द मैच - विकास कंडोला (हरियाणा स्टीलर्स)
#) 93वां मैच - दबंग दिल्ली (36) vs (36) बेंगलुरु बुल्स
परफेक्ट रेडर ऑफ द मैच - पवन कुमार सेहरावत, 16 रेड पॉइंट्स (बेंगलुरु बुल्स)
डिफेंडर ऑफ द मैच - जोगिंदर नरवाल, 4 टैकल पॉइंट्स (दबंग दिल्ली)
गेम चेंजर ऑफ द मैच - नवीन कुमार (दबंग दिल्ली)
मोमेंट ऑफ द मैच - मंजीत छिल्लर (दबंग दिल्ली)
#) 94वां मैच गुजरात जायंट्स (23) vs (43) पटना पाइरेट्स
परफेक्ट रेडर ऑफ द मैच - गुमन सिंह, 11 रेड पॉइंट्स (पटना पाइरेट्स)
डिफेंडर ऑफ द मैच - मोहम्मदरेजा चियानेह, 8 टैकल पॉइंट्स (पटना पाइरेट्स)
गेम चेंजर ऑफ द मैच - गुमन सिंह (पटना पाइरेट्स)
मोमेंट ऑफ द मैच - गुमन सिंह (पटना पाइरेट्स)