PKL: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) 9 में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) उसी प्रदर्शन को दोहराने में सफल रही थी, जो उन्होंने PKL 1 में करके दिखाया था। जयपुर शानदार टीमवर्क के चलते Pro Kabaddi League का खिताब दूसरी बार जीतने में कामयाब हुई थी।
टीम की कमान सुनील कुमार ने संभाली थी और उनके अलावा टीम में अर्जुन देशवाल, राहुल चौधरी, साहुल कुमार, वी अजीत कुमार, रेज़ा मीरबघेरी, अंकुश जैसे खिलाड़ी मौजूद थे, जिन्होंने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं किन खिलाड़ियों के योगदान और कैसे परफॉर्मेंस ने जयपुर पिंक पैंथर्स को दूसरी बार चैंपियन टीम बनाया था।
PKL 9 में कैसा रहा था जयपुर पिंक पैंथर्स का प्रदर्शन?
PKL 9 में जयपुर पिंक पैंथर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि शुरुआती मैच में उन्हें यूपी योद्धाज के खिलाफ हार मिली थी, लेकिन उसके बाद लगातार 5 जीत दर्ज करते हुए टीम ने दिखा दिया था कि वो इस बार अपने प्रदर्शन में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। जब लीग स्टेज का अंत हुआ तब पैंथर्स ने 22 में से 15 मैच जीतकर 82 अंक हासिल किए और पॉइंट्स टेबल को टॉप किया था।
इसी वजह से टीम ने सीधे सेमीफाइनल में जगह बनाई। पहले सेमीफाइनल में जयपुर पिंक पैंथर्स बेंगलुरु बुल्स को 49-29 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई थी। इसके बाद रोमांचक फाइनल मैच में पुनेरी पलटन को 33-29 से हराते हुए दूसरी बार खिताबी जीत दर्ज की थी।
Pro Kabaddi League के 9वें सीजन में कौन था Jaipur Pink Panthers का बेस्ट रेडर?
रेडिंग सेक्शन की बात करें तो अर्जुन देशवाल ने अकेले दम पर टीम की कमान संभाली क्योंकि वो सीजन में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी रहे। अर्जुन देशवाल ने 24 मैचों में 296 रेड पॉइंट्स हासिल किए थे। इस बीच जयपुर के इस रेडर ने 17 सुपर 10 और 7 सुपर रेड भी लगाए थे।
Pro Kabaddi League 9 में कौन था Jaipur Pink Panthers का बेस्ट डिफेंडर?
वहीं डिफेंस डिपार्टमेंट में भी जयपुर पिंक पैंथर्स ने बहुत शानदार प्रदर्शन करते हुए फैंस का दिल जीता था। लेफ्ट कॉर्नर पोजिशन पर खेलने वाले अंकुश सीजन 9 में 89 पॉइंट्स के साथ सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी बने थे। इसी वजह से उन्हें बेस्ट डिफेंडर ऑफ द सीजन का भी अवॉर्ड मिला था। अंकुश ने इस बीच 9 हाई 5 और 5 सुपर टैकल भी किए थे।