प्रो कबड्डी लीग (PKL 9) के 19वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) ने गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को 25-18 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। अंक तालिका में जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम चार मैचों के बाद फिलहाल टॉप पर पहुंच गई है। इस मैच से गुजरात की टीम को एक अंक मिला।
पहले हाफ के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम 12-9 से आगे थी। मैच के पहले 20 मिनट में दोनों टीम के स्टार रेडर फ्लॉप रहे। जयपुर पिंक पैंथर्स के अर्जुन देशवाल और गुजरात जायंट्स के एचएस राकेश सिर्फ 2-2 रेड पॉइंट ले पाए। हालाँकि राहुल चौधरी ने जयपुर की तरफ से पांच रेड पॉइंट लिए और टीम की बढ़त में अहम योगदान दिया। गुजरात के डिफेंडर शंकर ने तीन टैकल पॉइंट लेकर प्रभावित किया।
दूसरे हाफ के शुरूआती 10 मिनट में भी जयपुर ने बढ़िया प्रदर्शन जारी रखा और अपनी बढ़त को 17-12 के स्कोर के साथ पांच अंकों का कर दिया है। प्रतीक दहिया ने दो रेड में तीन पॉइंट लेकर गुजरात को मैच में वापस लाने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद जयपुर ने अपनी बढ़त को जाने नहीं दिया।
प्रतीक दहिया ने 6 रेड पॉइंट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन बाकी खिलाड़ियों से उन्हें कोई साथ नहीं मिला। एचएस राकेश मैच में सिर्फ 2 रेड पॉइंट ला सके और यही उनकी टीम के हार का प्रमुख कारण रहा। हालाँकि जयपुर की तरफ से रेडिंग में राहुल चौधरी सबसे ज्यादा 5 पॉइंट ले सके और अर्जुन देशवाल (4 पॉइंट) फ्लॉप रहे, लेकिन डिफेन्स की बदौलत टीम ने मुकाबला जीता।
जयपुर पिंक पैंथर्स के डिफेंडर अंकुश ने तीन और साहुल कुमार ने दो टैकल पॉइंट हासिल किये। कप्तान सुनील कुमार हालाँकि फ्लॉप रहे और सिर्फ 1 टैकल पॉइंट ही ले सके।
PKL 9 में जयपुर पिंक पैंथर्स की लगातार तीसरी जीत
PKL 9 में यह जयपुर पिंक पैंथर्स की लगातार तीसरी जीत है। यूपी योद्धा के खिलाफ पहला मैच नजदीकी अंतर से हारने के बाद जयपुर की टीम ने अगले तीन मैच में पटना पाइरेट्स, हरियाणा स्टीलर्स और गुजरात जायंट्स को हराया।