PKL 9 में ईरानी खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए दिखाया दम, 3 मैचों के बाद अपनी टीम को आखिरकार दिलाई पहली जीत

PKL
PKL 9 में ईरानी खिलाड़ियों ने दिखाया अपना जलवा (Photo: Pro Kabaddi League)

प्रो कबड्डी लीग (PKL 9) के 22वें मुकाबले में पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) ने यू मुंबा (U Mumba) को 30-28 से हराया और 4 मैचों के बाद टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की। वो अंक तालिका में सातवें स्थान पर आ गए हैं। यू मुंबा को इस मैच से एक अंक मिला और उनकी यह चार मैचों के बाद दूसरी हार है।

पहले हाफ के बाद पुनेरी पलटन ने यू मुंबा के खिलाफ 14-13 की लीड बनाई। असलम इनामदार ने अपनी पहली रेड में बोनस लेते हुए पुनेरी पलटन का खाता खोला, दूसरी तरफ गुमान सिंह ने अपनी रेड में दो डिफेंडर्स (मोहित गोयत और संकेत सावंत) को आउट करते हुए यू मुंबा को पहले अंक दिलाए। मुंबई ने तीसरे मिनट में डिफेंस में रिंकू की मदद से पहला टैकल पॉइंट हासिल किया, उन्होंने मोहम्मद नबीबक्श को आउट किया। इसके बाद गौरव खत्री ने आशीष को आउट करते हुए पुणे को डिफेंस में पहले अंक दिलाए। मोहित गोयत ने अहम मौके पर दो टच पॉइंट्स हासिल करते हुए पुणे को अहम बढ़त दिलाई। जय भगवान ने मुंबा को ज्यादा पिछड़ने नहीं दिया और स्कोर को बराबरी पर लेकर आए।

जल्द ही मुंबा की टीम पुनेरी पलटन को ऑल-आउट करने के करीब आ गई और उनके सिर्फ तीन खिलाड़ी रह गए थे। नबीबक्श ने आशीष को सुपर टैकल के जरिए आउट करते हुए फज़ल को रिवाइव कराया। पहले हाफ के आखिरी 10 मिनट में दोनों टीमों के डिफेंस ने दबदबा दिखाया और रेडर्स को लगातार आउट किया। पुणे और मुंबई के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली और 20 मिनट के बाद दोनों ने ही एक दूसरे को ज्यादा आगे नहीं निकलने दिया।

पुनेरी पलटन ने दूसरे हाफ की अच्छी शुरुआत की और वो यू मुंबा को जल्द ही ऑल-आउट करने के करीब आ गए थे। राहुल सेतपाल ने रेडिंग में पॉइंट हासिल करते हुए अपनी टीम को थोड़ी राहत दी। इसके बाद मुंबा ने बहुत शानदार तरीके से मोहित को सुपर टैकल के जरिए आउट किया और स्कोर को बराबरी पर भी लेकर आए। नबी और असलम की मदद से पुणे की टीम एक बार फिर ऑल-आउट करने के करीब आई, लेकिन इस बार हैदर अली ने दो पॉइंट्स लाते हुए टीम को बचाया। हालांकि मैच के 31वें मिनट में पुणे ने आखिरकार मुंबई को ऑल-आउट किया।

पुणे ने ना सिर्फ लीड बनाई, बल्कि शानदार तरीके से इसे बरकरार भी रखा। मुंबई ने वापसी का काफी प्रयास किया और यह मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक भी हुआ। हालांकि पुनेरी पलटन ने अंत में इस जीत दर्ज करते हुए 5 महत्वपूर्ण अंक हासिल किए।

PKL 9 में आखिरकार देखने को मिला ईरानी खिलाड़ियों का दबदबा

ईरान के दो दिग्गज खिलाड़ी फज़ल अत्राचली और मोहम्मद नबीबक्श का दम इस मैच में देखने को मिला। दोनों ने डिफेंस में जबरदस्त प्रदर्शन किया और टैकल करते हुए 4-4 पॉइंट्स हासिल किए। इस मैच में पुनेरी पलटन के लिए असलम इनामदार ने सबसे ज्यादा 9 पॉइंट्स (8 रेड और एक टैकल) हासिल किए। यू मुंबा के लिए गुमान सिंह ने सबसे ज्यादा 7 अंक हासिल किए।

Quick Links