PKL 9 में एक बार फिर बुरी तरह खली पवन सेहरावत की कमी, अंक तालिका में दूसरे सीजन की चैंपियन टीम ने लगाई लंबी छलांग

PKL
PKL 9 में यू मुंबा ने तमिल थलाइवाज को हराया (Photo: Pro Kabaddi League)

प्रो कबड्डी लीग के 16वें मैच में यू मुंबा ने तमिल थलाइवाज को 39-32 से हराते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ मुंबई की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गई है। दूसरी तरफ तमिल थलाइवाज की यह लगातार दूसरी हार है और तीन मैचों के बाद भी उन्हें पहली की तलाश है। उन्हें एक बार फिर पवन सेहरावत की कमी बतौर कप्तान और रेडर के तौर पर काफी खली।

PKL 9 में यू मुंबा के तीनों रेडर्स का देखने को मिला जलवा

पहले हाफ के बाद तमिल थलाइवाज ने यू मुंबा के खिलाफ 16-15 से बढ़त बनाई। तमिल थलाइवाज के लिए नरेंदर ने पहली ही रेड में बोनस लेकर अपना खाता खोला। दूसरी तरफ यू मुंबा के लिए गुमान सिंह ने भी अपनी पहली रेड में तमिल के दो डिफेंडर्स को आउट करते हुए अपनी टीम के लिए पहले अंक हासिल किए। नरेंदर ने अपनी टीम के लिए लगातार बोनस के जरिए अंक हासिल किए। इस बीच छठे मिनट में दोनों टीमों ने डिफेंस में मैच का पहला अंक हासिल किया। डिफेंस की तरफ से काफी कमजोर खेल देखने को मिला और एडवांस टैकल की वजह से रेडर्स को काफी ज्यादा फायदा हुआ।

इस बीच यू मुंबा के ऊपर ऑल-आउट का खतरा था, लेकिन जय भगवान ने सुपर रेड लगाते हुए तमिल के तीन डिफेंडर्स को आउट किया। नरेंदर ने अपना सुपर 10 जरूर पूरा किया, लेकिन टीम इसके बावजूद तमिल थलाइवाज के ऊपर ऑल-आउट का खतरा मंडराने लगा, लेकिन पहले हाफ के अंत तक उन्होंने खुद को मुश्किल से बचाया। तमिल के लिए नरेंदर (10 रेड पॉइंट्स) और मुंबई के गुमान सिंह (7 रेड पॉइंट्स) पहले हाफ के स्टार थे।

गुमान सिंह ने दूसरे हाफ की पहली रेड में तमिल के तीन में से दो डिफेंडर्स को आउट किया और फिर तमिल की रेड में मुंबा के डिफेंस ने अजिंक्य पवार को आउट करते हुए मैच में पहली बार उन्हें ऑल-आउट किया। नरेंदर ने अपनी टीम को मैच में वापस लाने का प्रयास किया, लेकिन इस बीच गुमान सिंह ने अपना सुपर 10 पूरा किया और नरेंदर को ही रेड करते हुए आउट कर दिया। भगवान ने एक बार फिर प्रभावित किया और अपनी रेड में थलाइवाज के दोनों कॉर्नर्स (साहिल और सागर) को आउट कर दिया। इसी वजह से तमिल की टीम के ऊपर दूसरी बार ऑल-आउट का खतरा आ गया।

हिमांशु ने बोनस के साथ टच पॉइंट हासिल करते हुए एक बार ऑल-आउट के खतरे को टाला। हालांकि मैच के 29वें मिनट में आशीष ने अपनी रेड में तमिल के दोनों डिफेंडर्स को आउट करते हुए उन्हें ऑल-आउट कर दिया। थलाइवाज के खिलाड़ियों का नरेंदर को रिवाइव नहीं करा पाना उनकी खराब हालत का मुख्य कारण रहा। तमिल के डिफेंस ने काफी खराब खेल दिखाया और इसका भरपूर फायदा मुंबई के तीनों रेडर्स ने उठाया। तमिल थलाइवाज ने वापसी का प्रयास किया, लेकिन टीम के डिफेंस ने बिल्कुल भी संयम नहीं दिखाया। इसी वजह से मुंबई ने आसानी से अंत में मैच में को जीत लिया। तमिल थलाइवाज को मुकाबले से सिर्फ एक अंक ही मिला।

इस मैच में कुल मिलाकर दो खिलाड़ियों ने सुपर 10 लगाया। तमिल थलाइवाज के लिए नरेंदर (15) और यू मुंबा के लिए गुमान सिंह (12) ने 10 से ज्यादा रेड अंक हासिल किए। इसके अलावा मुंबई के आशीष ने 9 और जय भगवान ने 7 रेड पॉइंट्स हासिल किए। डिफेंस में दोनों टीमों के डिफेंडर्स ने काफी ज्यादा निराश किया। इसके बावजूद सागर राठी ने 4 और रिंकू एचसी ने तीन टैकल पॉइंट्स हासिल किए।

Quick Links