प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का 8वीं सीजन (PKL) इस समय बैंगलोर में चल रहा है। टूर्नामेंट का अंत नजदीक आ गया है और सभी टीमों के बीच प्ले-ऑफ की लड़ाई काफी तेज हो गई है। इस समय तक किसी टीम ने अंतिम 6 के लिए क्वालीफाई नहीं किया है और न ही कोई टीम आधिकारिक तौर पर बाहर हुई है।
इस समय टूर्नामेंट काफी रोमांचक हो रखा है और सभी टीमें प्लेऑफ की रेस में शामिल हैं। पटना पाइरेट्स की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर है और उन्होंने सबसे ज्यादा मैच जीते हैं। तेलुगु टाइटंस की टीम आखिरी स्थान पर हैं और उन्होंने सिर्फ एक मैच ही जीता है।
आपको बता दें कि PKL के पहले चार सीजन में 8 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेती थी। इसी वजह से टॉप 4 में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करती। इसके बाद सीजन 5 से टूर्नामेंट में 8 और टीमों को शामिल किया गया। 12 टीमें हो जाने के बाद टॉप 6 टीमें प्लेऑफ में जगह बनाती थी। अभी तक सिर्फ तमिल थलाइवाज की इकलौती टीम है जोकि प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है।
आइए जानते हैं कि PKL में अभी तक हर सीजन में कौन सी टीमों ने सेमीफाइनल यह प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई किया?
#) प्रो कबड्डी लीग, सीजन 1
1- जयपुर पिंक पैंथर्स (विजेता)
2- यू मुंबा (रनरअप)
3- बेंगलुरु बुल्स
4- पटना पाइरेट्स
#) प्रो कबड्डी लीग, सीजन 2
1- यू मुंबा (विजेता)
2- तेलुगु टाइटंस
3- बेंगलुरु बुल्स (रनर अप)
4- पटना पाइरेट्स
#) प्रो कबड्डी लीग, सीजन 3
1- यू मुंबा (रनर अप)
2- पुनेरी पलटन
3- पटना पाइरेट्स (विजेता)
4- बंगाल वॉरियर्स
#) प्रो कबड्डी लीग, सीजन 4
1- पटना पाइरेट्स (विजेता)
2- तेलुगु टाइटंस
3- जयपुर पिंक पैंथर्स (रनर अप)
4- पुनेरी पलटन
#) प्रो कबड्डी लीग, सीजन 5
ग्रुप ए
1- गुजरात जायंट्स (रनर अप)
2- पुनेरी पलटन
3- हरियाणा स्टीलर्स
ग्रुप बी
1- बंगाल वॉरियर्स
2- पटना पाइरेट्स (विजेता)
3- यूपी योद्धा
#) प्रो कबड्डी लीग, सीजन 6
ग्रुप ए
1- गुजरात जायंट्स (रनर अप)
2- यू मुंबा
3- दबंग दिल्ली
ग्रुप बी
1- बेंगलुरु बुल्स (विजेता)
2- बंगाल वॉरियर्स
3- यूपी योद्धा
#) प्रो कबड्डी लीग, सीजन 7
1- दबंग दिल्ली (रनर अप)
2- बंगाल वॉरियर्स (विजेता)
3- यूपी योद्धा
4- यू मुंबा
5- हरियाणा स्टीलर्स
6- बेंगलुरु बुल्स