प्रो कबड्डी 2019: गुजरात फॉर्च्यूनजॉयंट्स की शुरुआती मैचों के लिए संभावित प्लेइंग सेवेन

गुजरात फॉर्च्यूनजॉयंट्स
गुजरात फॉर्च्यूनजॉयंट्स

लेफ्ट इन: अबुलफज़ल मग्सुद्लू

इस साल की नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ियों में से एक हैं ईरान के रेडर अबुलफज़ल मग्सुद्लू जिन्होंने तीसरे सीजन में यू मुंबा के लिए अपना प्रो कबड्डी लीग डेब्यू किया था। प्रो कबड्डी के पांचवे सीजन में अबुलफज़ल मग्सुद्लू ने अपना बेस्ट प्रदर्शन किया और 97 अंक हासिल किए।

विपक्षी डिफेंडर को आउट करने के लिए रनिंग हेंड टच उनका सबसे मजबूत हथियार है। भले ही उनके लिए पिछला सीजन काफी निराशाजनक रहा था, लेकिन मनप्रीत के अंडर इस सीजन वह आग उगल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: प्रो कबड्डी 2019: सभी 12 टीमों में किस टीम की रेडिंग है सबसे ज़्यादा मजबूत

लेफ्ट कवर: परवेश भैंसवाल

सातवें सीजन से पहले परवेश भैंसवाल को रिलीज करके गुजरात ने सभी को चौंका दिया था, लेकिन नीलामी में एक बार फिर उन्होंने अपने स्टार खिलाड़ी को 75 लाख रूपए में खरीदा। प्रो कबड्डी लीग में गुजरात की सफलता के पीछे परवेश का बड़ा हाथ रहा है।

पांचवें सीजन से ही वह टीम के साथ रहे हैं और उन्होंने 134 अंक हासिल किए हैं। पिछले सीजन उन्होंने 86 टैकल प्वाइंट हासिल किए थे। ब्लॉक स्पेशलिस्ट कहे जाने वाले परवेश सातवें सीजन में भी अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now