सेंटर: सचिन तंवर
सचिन तंवर ने पांचवें सीजन में गुजरात की टीम को एक युवा खिलाड़ी के रूप में ज्वाइन किया था, लेकिन दो सीजन के बाद वह टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक बन चुके हैं। सचिन ने गुजरात के लिए 47 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 349 रेड प्वाइंट हासिल किए हैं। 14 सुपर टेन लगा चुके सचिन ने अपनी टीम को कई मैच जिताए हैं। सचिन ने तीन सुपर टैकल सहित 28 टैकल प्वाइंट हासिल करके टीम को डिफेंस में भी मदद दी है।
यह भी पढ़ें: प्रो कबड्डी 2019: 5 टीमें जिनका प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल नजर आ रहा है
राइट कवर: सुनील कुमार (कप्तान)
छठे सीजन में सुनील कुमार को टीम का कप्तान बना दिया गया था जिससे काफी लोगों को आश्चर्य भी हुआ था, लेकिन युवा खिलाड़ी ने टीम को फाइनल में पहुंचाकर सबका मुंह बंद कर दिया था। सुनील ने हमेशा राइट कवर के तौर पर ही खेला है, लेकिन कप्तानी ने उनकी जिम्मेदारी बढ़ाने का काम किया है।
49 मैचों में 134 अंक हासिल कर चुके सुनील पिछले दो सीजन में लीग के सबसे बेहतरीन राइट कवर में से एक रहे हैं। सूनील-परवेश की कवर जोड़ी ने लीग में सबको प्रभावित किया है।