"मैंने अनूप कुमार और अजय ठाकुर से काफी सीखा है"- Pro Kabaddi में गत विजेता के कप्तान ने दिग्गजों को लेकर क्या कहा? Exclusive

Pro Kabaddi
Pro Kabaddi में शानदार कप्तानी कर रहे सुनील कुमार ने क्या कहा?

Pro Kabaddi: गत विजेता जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) ने प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi) के 10वें सीजन में भी जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया है और इसी वजह से वो एक बार फिर सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। जयपुर की सफलता में कप्तान सुनील कुमार का भी अहम योगदान रहा है, जोकि शानदार तरीके से टीम को आगे लेकर चले हैं।

सुनील कुमार ने सीजन 6 में पहली बार Pro Kabaddi में कप्तानी की थी और गुजरात जायंट्स को फाइनल तक लेकर गए थे, लेकिन उस समय में वो टीम को चैंपियन बनाने में कामयाब नहीं हुए थे। हालांकि, जयपुर पिंक पैंथर्स ने भी उन्हें कप्तान बनाया और सीजन 9 में उन्होंने टीम को दूसरी बार चैंपियन बनाया।

दिग्गज डिफेंडर सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं और इस बीच Pro Kabaddi में 100 मैचों में कप्तानी करने वाले सुनील पहले भारतीय खिलाड़ी भी बने थे। सुनील कुमार ने Sportskeeda को दिए इंटरव्यू में अपनी कप्तानी को लेकर कहा कि वो अनूप कुमार और अजय ठाकुर जैसे दिग्गजोंं से काफी कुछ सीखे हैं। उन्होंने कहा,

"PKL के छठे सीजन में मैंने गुजरात जायंट्स के लिए पहली बार कप्तानी की थी। मनप्रीत सिंह ने मेरे ऊपर भरोसा जताया था और उस समय मैं काफी युवा था। वो मेरा तीसरा ही सीजन था। उस सीजन भी हमने फाइनल खेला था, लेकिन ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हुए थे। सातवें और आठवें सीजन में भी मैं गुजरात के लिए खेला और फिर PKL 9 में जयपुर पिंक पैंथर्स ने मुझे टीम में शामिल किया। संजीव बालियान सर ने मेरे ऊपर भरोसा जताते हुए मुझे कप्तान बनाया। उनके भरोसे पर पूरी टीम ने काम किया और ट्रॉफी जीती। अच्छा लग रहा है कि कप्तान के तौर पर अच्छा कर रहा हूं। अनूप कुमार और अजय ठाकुर से मैंने काफी सीखा है। इसके अलावा जिस तरह वो भारतीय टीम और PKL में टीम को लीड करते थे मैं बतौर कप्तान उनसे अभी भी सीखने की कोशिश कर रहा हूं।"

जयपुर पिंक पैंथर्स को Pro Kabaddi के 9वें सीजन में चैंपियन बनाने वाले कप्तान ने अनूप कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि जब वो उनकी कप्तानी में खेले थे, तो उन्होंने उनसे कप्तानी के गुण सीखे थे और इस बीच उन्होंने अजय ठाकुर को भी करीब से कप्तानी करते हुए देखा।

इन दोनों दिग्गजों को लेकर सुनील ने कहा,

"मैंने अनूप कुमार से कप्तानी के गुण सीखे। हरियाणा सरकार के टूर्नामेंट में मैं उनकी कप्तानी में खेला था। हम उस समय काफी युवा थे और उन्होंने बहुत ही अच्छे तरीके से हमें समझाया था। हमने PKL भी नहीं खेला था, लेकिन मैं उनको देख रहा था कि वो किस तरह टीम को चलाते हैं। मैंने सीखा कि कैसे मैच को स्लो या फास्ट करना है। अजय ठाकुर को भी मैंने काफी नजदीकी से देखा है कि वो कैसे खिलाड़ियों को खुलकर खेलने के लिए कहते हैं। इन दोनों दिग्गजों से मैंने काफी कुछ सीखा है।"

Pro Kabaddi के 10वें सीजन के सेमीफाइनल में हरियाणा स्टीलर्स से होगा जयपुर पिंक पैंथर्स का सामना

जयपुर पिंक पैंथर्स ने Pro Kabaddi के 10वें सीजन में लीग स्टेज का अंत दूसरे स्थान पर रहते हुए किया था और इसी वजह से वो सीधे सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुए थे। अब गत विजेता का सामना दूसरे सेमीफाइनल में हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ होने वाला है। जयपुर की फॉर्म को देखते हुए हरियाणा के खिलाफ वो जीतने के प्रबल दावेदार दिखाई दे रहे हैं, लेकिन वो बिल्कुल भी इस मैच को हल्के में नहीं लेना चाहेंगे।

गत विजेता के लिए रेडिंग में सबसे ज्यादा पॉइंट्स अर्जुन देशवाल ने हासिल किए हैं। इस बीच उन्हें वी अजीत कुमार और भवानी राजपूत से अच्छा समर्थन मिला है। डिफेंस में दोनों कॉर्नर (साहुल कुमार और अंकुश) और कवर (रेज़ा मीरबघेरी और सुनील कुमार) ने अभी तक अच्छा किया है। टीम इसी लय को बरकरार रखते हुए फाइनल में पहुंचना चाहेगी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now