प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन की शुरूआत में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। लगभग तीन महीने तक चलने वाले इस टू्र्नामेंट में पिछले साल की तरह इस साल भी 12 टीमें हिस्सा लेने वाली है। इस साल हुई नीलामी में सभी टीमों ने अच्छे प्रदर्शन के लिए काफी बदलाव किए हैं।
बात अगर प्रो कबड्डी लीग के पहले सीजन की विजेता जयपुर पिंक पैंथर्स की करें, तो टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन इतना प्रभावशाली नहीं रहा। पिछले सीजन में भी जयपुर का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और वो 22 में से सिर्फ 8 मुकाबले जीतकर ग्रुप ए में 5वें स्थान पर रहे थे। शायद इसी वजह से जयपुर ने इस साल काफी बदलाव करते हुए टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण रखा है।
जयपुर की टीम ने इस साल पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी अनूप कुमार को कप्तान बनाया है, तो साथ ही में टीम के पास दीपक निवास हूडा के रूप में एक शानदार ऑलराउंडर भी मौजूद है। डिफेंस में टीम मोहित छिल्लर, बाजीराव होडगे और संदीप धुल के ऊपर काफी निर्भर करने वाले हैं। पिंक पैंथर्स को सेल्वामणि और नितिन रावल जैसे खिलाड़ियों से उम्मीद होगी कि वो पिछले सीजन के प्रदर्शन को दोहराते हुए इस साल टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाए।
जयपुर पिंक पैंथर्स इस साल अपना पहला मुकाबला यू मुंबा के खिलाफ खेलने वाली है और प्रो कबड्डी के इतिहास में इन दोनों के बीच हुए सभी मुकाबले देखने लायक होते हैं। हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनूप कुमार अपनी कप्तानी में टीम को प्ले ऑफ तक पहुंचा पाते हैं या नहीं।
आइए जानते हैं जयपुर पिंक पैंथर्स के सभी मैचों और टीम के बारे में पूरी जानकारी:
टीम मालिक: अभिषेक बच्चन
टीम: अनूप कुमार (कप्तान), दीपक निवास हूडा, सेल्वामणि, गंगाधरी मल्लेश, डेविड मोसम्बायी, आनंद पाटिल, लोकेश कौशिक, सुनील सिद्धगवाली, अजित सिंह, मोहित छिल्लर, संदीप धुल, बाजीराव होडगे, यंग चैंग, शिव रामकृष्णा, नितिन रावल और ब्रिजेंद्र सिंह चौधरी।
नोट: वाइल्ड कार्ड मैचों का ऐलान अभी नहीं हुआ है।
शेड्यूल:
1) पहला मैच vs यू मुंबा
तारीख: 10 अक्टूबर
समय: रात 8 बजे
जगह: चेन्नई
2) दूसरा मैच vs हरियाणा स्टीलर्स
तारीख: 16 अक्टूबर
समय: रात 9 बजे
जगह: सोनीपत
3) तीसरा मैच vs पुनेरी पलटन
तारीख:19 अक्टूबर
समय: रात 9 बजे
जगह: पुणे
4) चौथा मैच vs पटना पाइरेट्स (इंटरजोन मुकाबला)
तारीख: 26 अक्टूबर
समय: रात 8 बजे
जगह: पटना
5) पांचवा मैच vs बंगाल वॉरियर्स (इंटरजोन मुकाबला)
तारीख: 27 अक्टूबर
समय: रात 8 बजे
जगह: पटना
6) छठा मैच vs गुजरात फार्च्यूनजाइंट्स
तारीख: 2 नवंबर
समय: रात 9 बजे
जगह: ग्रेटर नोएडा
7) सातवां मैच vs हरियाणा स्टीलर्स
तारीख: 6 नवंबर
समय: रात 8 बजे
जगह: ग्रेटर नोएडा
8) आठवां मैच vs यू मुंबा
तारीख: 9 नवंबर
समय: रात 8 बजे
जगह: मुंबई
9) नौवां मैच vs दबंग दिल्ली
तारीख: 11 नवंबर
समय: रात 8 बजे
जगह: मुंबई
10) दसवां मैच vs यूपी योद्धा (इंटरजोन मुकाबला)
तारीख: 16 नवंबर
समय: रात 9 बजे
जगह: अहमदाबाद
11) 11वां मैच vs बैंगलुरू बुल्स (इंटरजोन मुकाबला)
तारीख: 18 नवंबर
समय: रात 8 बजे
जगह: अहमदाबाद
12) 12वां मैच vs पुनेरी पलटन
तारीख: 23 नवंबर
समय: रात 9 बजे
जगह: बैंगलोर
13) 13वां मैच vs दबंग दिल्ली
तारीख: 30 नवंबर
समय: रात 8 बजे
जगह: दिल्ली
14) 14वां मैच vs तेलुगु टाइटंस (इंटरजोन मुकाबला)
तारीख: 8 दिसंबर
समय: रात 9 बजे
जगह: हैदराबाद
15) 15वां मैच vs तमिल थलाइवास (इंटरजोन मुकाबला)
तारीख: 9 दिसंबर
समय: रात 8 बजे
जगह: हैदराबाद
16) 16वां मैच vs पुनेरी पलटन
तारीख: 14 दिसंबर
समय: रात 8 बजे
जगह: जयपुर
17वां) 17वां मैच vs यू मुंबा
तारीख: 15 दिसंबर
समय: रात 9 बजे
जगह: जयपुर
18) 18वां मैच vs गुजरात फार्च्यूनजाइंट्स
तारीख: 16 दिसंबर
समय: रात 9 बजे
जगह: जयपुर
19) 19वां मैच vs हरियाणा स्टीलर्स
तारीख: 18 दिसंबर
समय: रात 9 बजे
जगह: जयपुर
20) 20वां मैच vs गुजरात फार्च्यूनजाइंट्स
तारीख: 19 दिसंबर
समय: रात 9 बजे
जगह: जयपुर
21) 21वां मैच vs दबंग दिल्ली
तारीख: 20 दिसंबर
समय: रात 8 बजे
जगह: जयपुर