प्रो कबड्डी लीग के पटना लेग का गुरुवार को समापन हो जाएगा। जोन बी में पटना पाइरेट्स का मुकाबला बंगाल वॉरियर्स से होगा। पटना की टीम अंक तालिका में अभी पांचवें स्थान पर है। पटना के कप्तान परदीप नरवाल को हल्की चोट लगने की वजह से उनके प्रदर्शन में असर पड़ा है। इसके अलावा डिफेन्स भी कमजोर नजर आया है।
बंगाल वॉरियर्स की टीम अंक तालिका में फ़िलहाल 18 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। उनके लिए जैन कुन ली और महेश गौड बढ़िया खेल दिखा रहे हैं। कुन ली रेडिंग में शानदार खेल के बदौलत बंगाल का प्रदर्शन ठीक रहा है। पटना को रेड और डिफेन्स में तालमेल के साथ खेलना होगा क्योंकि परदीप नरवाल भी सुपर टेन करने में नाकाम हो रहे हैं। उनके नहीं चलने पर अन्य खिलाड़ियों के खेल पर भी असर पड़ा है। बंगाल की टीम रेड के अलावा डिफेन्स में भी उम्दा खेल दिखाकर मुकाबला जीतना चाहेगी।
पटना की टीम चाहेगी कि घरेलू लेग में दर्शकों को निराश न किया जाए। पटना पाइरेट्स के लिए परदीप नरवाल, मनजीत, दीपक नरवाल, विकास जगलान, विकास काले, जवाहर/रविन्द्र कुमार और जयदीप कोर्ट में नजर आ सकते हैं। बंगाल की तरफ से सुरजीत सिंह, मनिन्दर सिंह, महेश गौड, जैंग कुन ली, जियाउर रहमान/विजिन थंगादुराई, रण सिंह, श्रीकांत तेवटिया आदि अंतिम 7 में नजर आ सकते हैं। हालांकि दोनों टीमों के बारे में पूरी जानकारी मैच के वक्त ही सामने आएगी।
मैच का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?
पटना पाइरेट्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच मुकाबला रात 8 बजे से पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा। इस मुकाबले का सीधा प्रसारण Star Sports 2 और Star Sports 2 HD पर देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार एप्प पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।
प्रो कबड्डी की ब्रेकिंग और अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें