प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन में मुंबई लेग के दूसरे दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच पटना पाइरेट्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच मेजबान यू-मुम्बा और गुजरात फार्च्यून जायंट्स के बीच खेला जाएगा। यू-मुम्बा की टीम दूसरे दिन भी घरेलू दर्शकों का मनोरंजन करने के अलावा एक जीत भी दर्ज करना चाहेगी।
बंगाल वॉरियर्स ने पिछले मैच में तेलुगु टाइटंस को हराकर मुंबई लेग का शानदार आगाज किया। वॉरियर्स चाहेंगे कि पिछले मैच का प्रदर्शन एक बार फिर दोहराया जाए। पटना पाइरेट्स ने इस सीजन अपने रेडिंग और डिफेन्स विभाग अब तक कोई कमाल नहीं किया है। जोन बी में वे अंक तालिका में पांचवें स्थान पर हैं। बंगाल की टीम 8 मैचों में 4 जीत के साथ तीसरे नम्बर पर है।
कोर्ट में उतरने वाले अनुमानित खिलाड़ियों के बारे में देखा जाए तो बंगाल पटना पाइरेट्स की तरफ से परदीप नरवाल, दीपक नरवाल, मनजीत, जयदीप, रविंदर, कुलदीप सिंह और विकास काले खेल सकते हैं। बंगाल वॉरियर्स के लिए सुरजीत सिंह, श्रीकांत तेवटिया, मनिंदर सिंह, जैन कुन ली, रण सिंह, आदर्श और बलदेव सिंह खेल सकते हैं।
जोन ए में यू-मुम्बा के हैसले बुलंद नजर आ रहे हैं। घरेलू लेग के पहले ही मुकाबले में उन्होंने जयपुर पिंक पैंथर्स को 48-24 के बड़े अंतर से हराया था। फिलहाल वे अंक तालिका में 9 मैचों में से 7 जीतकर पहले स्थान पर हैं। गुजरात फार्च्यूनजायंट्स तीसरे स्थान पर है और रेडिंग के अलावा डिफेन्स में शानदार खेल के बल पर वे यू-मुम्बा को मात दे सकते हैं।
यू-मुम्बा के लिए फजल अत्राचली, विनोद कुमार, सिद्धार्थ देसाई, रोहित राणा, अभिषेक सिंह, सुरेंदर सिंह, धर्मराज चेरलाथन आदि खेल सकते हैं। गुजरात की तरफ से सुनील कुमार, परवेश भैंसवाल, सचिन, डोंग जोन ली, रोहित गुलिया, रुतुराज कोरावी, सचिन विट्टल आदि कोर्ट में नजर आ सकते हैं।
मैच का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?
पटना पाइरेट्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच मुकाबला रात 8 बजे से मुंबई के सरदार वल्लभ भाई पटेल इनडोर स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा मैच रात 9 बजे से यू-मुम्बा और गुजरात फार्च्यूनजायंट्स के बीच होगा। दोनों मैच इंग्लिश में Star Sports 2 और Star Sports 2 HD पर, तो हिंदी में Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार एप्प पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।
कबड्डी की तमाम खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें