प्रो कबड्डी लीग में इंटर जॉन चैलेंज वीक के तहत मुंबई में दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच तमिल थलाइवाज और हरियाणा स्टीलर्स के बीच होगा। दूसरा मुकाबला यू-मुम्बा और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों मैच मुंबई के सरदार वल्लभ भाई पटेल इनडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे, यू-मुम्बा के पास मौका रहेगा।
तमिल थलाइवाज की स्थिति उस सीजन खराब रही है। उन्हें 9 मुकाबलों में सिर्फ 3 बार जीत नसीब हुई है। कमजोर आक्रमण और डिफेन्स के चलते उन्हें लगभग हर मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इसके विपरीत टीम हरियाणा को देखा जाए तो स्थिति उनकी भी अच्छी नहीं कही जा सकती लेकिन अंक तालिका में उन्हें पांचवां स्थान पराप्त है। तमिल थलाइवाज के लिए तमिल थलाइवाज के लिए अजय ठाकुर जसवीर सिंह, अतुल एमएस/सुकेश हेगडे, मनजीत छिल्लर, दर्शन जे, अमित हूडा खेल सकते हैं। हरियाणा स्टीलर्स के लिए मोनू गोयत, विकास कंडोला, नवीन, परवीन, सुधांशु त्यागी/सचिन सिंघाडे, सुनील और कुलदीप सिंह कोर्ट में उतर सकते हैं।
यू-मुम्बा और बेंगलुरु बुल्स के बीच मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद है। दोनों अपने-अपने ग्रुप में नम्बर एक पर काबिज हैं। यू-मुम्बा ने पिछले मैच में भी जीत दर्ज करते हुए घरेलू कोर्ट का फायदा उठाया है। बेंगलुरु का डिफेन्स सॉलिड नजर आ रहा है और रेडिंग विभाग उनके साथ समन्वय स्थापित करने में कामयाब रहा है। देखना दिलचस्प रहेगा कि कौन सी टीम किस पर भारी पड़ती है। फजल अत्राचली, धर्मराज, सिद्धार्थ देसाई, अभिषेक सिंह, रोहित बालियान, सुरेंदर सिंह और रोहित राणा यू-मुम्बा की टीम में खेल सकते हैं। विपक्षी टीम बेंगलुरु के लिए रोहित कुमार, पवन कुमार शेरावत, काशिलिंग, आशीष कुमार सांगवान, महेंदर सिंह, संदीप, अंकित/राजू लाल चौधरी आदि कोर्ट में नजर आ सकते हैं।
मैच का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?
तमिल थलाइवाज और हरियाणा स्टीलर्स के बीच मुकाबला रात 8 बजे से, तो दूसरा मैच यू-मुंबा और बेंगलुरु बुल्स के बीच मुंबई के सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों मैच इंग्लिश में Star Sports 2 और Star Sports 2 HD पर, तो हिंदी में Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार एप्प पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।
प्रो कबड्डी की तमाम खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें