प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन में आज से अहमदाबाद लेग की शुरूआत होगी। अहमदाबाद लेग में आज दो बड़े मुकाबले खेल जाएंगे। पहले मैच में घरेलू टीम गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स का सामना जोन बी की बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ होगा। दूसरे मैच में जोन ए की जयपुर पिंक पैंथर्स का मैच जोन बी की यूपी योद्धा के से होना है।
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स का प्रदर्शन अबतक टूर्नामेंट में शानदार रहा और वो अपने होम लेग का फायदा अच्छे से उठाना चाहेंगे। गुजरात की टीम अभी 8 मैचों में 6 जीते हैं और उनके 34 अंक हैं। वो अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं, वो अगर आज जीतते हैं तो वो अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ जाएंगे। बात बंगाल वॉरियर्स की करें, तो शानदार शुरूआत करने के बाद पिछले कुछ मैचों में टीम का प्रदर्शन अभी मिला जुला ही रहा है। वो अभी जोन बी में 27 अंकों से साथ 5वें स्थान पर हैं, लेकिन अगर वो इस मैच को जीतते हैं, तो वो तीसरे स्थान पर आ जाएंगे।
हालांकि मौजूदा फॉर्म और घरेलू सपोर्ट को देखते हुए इस मैच में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की टीम ही जीतने की प्रबल दावेदार होने वाली है।
दूसरे मुकाबले की बात करें, तो जयपुर पिंक पैंथर्स और यूपी योद्धा दोनों ही टीमों का प्रदर्शन काफी खराब रहा। जयपुर की टीम जहां अबतक सिर्फ दो ही मैच जीत पाई है, तो यूपी ने भी 3 मैच ही जीते हैं। इस मैच में जयपुर को जीतने के लिए उनके कप्तान अनूप कुमार को अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना होगा, क्योंकि टीम को उनसे काफी उम्मीद है, दूसरी तरफ यूपी के लिए उनके रेडर्स को जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाना होगा। इस मैच में यूपी योद्धा के जीतने के चांस ज्यादा है।
मैच का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच मुकाबला रात 8 बजे से, तो दूसरा मैच जयपुर पिंक पैंथर्स और यूपी योद्धा के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। दोनों मैच इंग्लिश में Star Sports 2 और Star Sports 2 HD पर, तो हिंदी में Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार एप्प पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।