सोनीपत लेग में आज दो बड़े मुकाबले खेले जाने हैं। जोन बी में जहां बंगाल वॉरियर्स का सामना तेलुगु टाइटंस से होगा, तो जोन ए में हरियाणा स्टीलर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स की टीमें आमने सामने होंगी। बंगाल और तेलुगु टाइटंस की टीमें अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं हारी है। हालांकि इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि आज शायद किसी एक टीम के लिए नतीजा बदल सकता है।
बंगाल ने जहां अबतक खेले एक मुकाबले में एक टीम के तौर पर शानदार प्रदर्शन करके दिखाया। दूसरी तरफ तेलुगु टाइटंस का प्रदर्शन भी दोनों ही मुकाबलों में काफी दमदार रहा है। दोनों ही टीमों में किसी एक को फेवरेट बताना मुश्किल है, लेकिन फिर भी बंगाल टीम का डिफेंस थोड़ा बेहतर नजर आ रहा है, जिसके कारण उन्हें इस मैच में फायदा हो सकता है और इसी के दम पर वो जीत दर्ज कर सकते हैं।
हालांकि राहुल चौधरी को रोकना इतना भी आसान नहीं होगा और उन्हें शुरूआत में ही लय प्राप्त हो गई तो वो इस मुकाबले को वो अपनी टीम के लिए एकतरफा कर सकते हैं, जिसकी बदौलत तेलुगु टाइटंस मौजूदा सीजन की तीसरी जीत दर्ज करना चाहेंगे।
दूसरे मुकाबले दो ऐसी टीमें आमने सामने होंगी जिनका टूर्नामेंट अभी तक इतना अच्छा नहीं रहा है। जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम को जहां पहले मुकाबले में शिकस्त मिली, तो दूसरी तरफ घरेलू टीम हरियाणा स्टीलर्स का प्रदर्शन भी अपेक्षा अनुरूप नहीं रहा है।
अनूप कुमार की कप्तान के तौर पर सबसे अहम बात यह होती है कि जब वो उनकी बढ़त हासिल कर लेती है, तो वो दूसरी टीम को आगे आने का मौका नहीं देते। हालांकि यू मुंबा के खिलाफ हुए मुकाबले में वो अपनी बढ़त को बरकरार नहीं रख पाए, जिसका खामियाजा उन्हें हार के रूप में भुगतना पड़ा। दूसरी तरफ मोनू गोयत को अधिक जिम्मेदारी दिखानी होगी और इस बात को सुनिश्चित करना पड़ेगा कि वो ज्यादा से ज्यादा समय कोर्ट पर बिताए।
जयपुर की टीम जहां उम्मीद करेगी कि अनूप कुमार की अगुआई में उनके रेडर इस मैच में थोड़ा बेहतर प्रदर्शन करेंगे, तो दूसरी तरफ हरियाणा के कप्तान मोनू गोयत को दूसरे छोर से साथ नहीं मिल रहा है। इसके अलावा उन्हें डिफेंस में सुरेंदर नाडा की कमी भी खल रही है। दोनों टीमों के ऊपर नजर डाली जाए, तो निश्चित ही इस मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स का पलड़ा भारी रहने वाला है और वो इस सीजन की पहली जीत दर्ज कर सकत हैं।
जोन ए में अंक तालिका में 14 अंकों के साथ टॉप पर है, तो वहीं जयपुर पिंक पैंथर्स एक अंक के साथ सबसे निचले स्थान पर हैं। जोन बी में तेलुगु टाइटंस 10 अंकों के साथ टॉप पर है, तो बंगाल वॉरियर्स 5 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर हैं।
बंगाल वॉरियर्स और तेलुगु टाइटंस की इस मैच में संभावित टीम इस प्रकार है:
बंगाल वॉरियर्स: सुरजीत सिंह (कप्तान), महेश गौड़, मनिंदर सिंह, रण सिंह, श्रीकांत तेवतिया, जैंग कुन ली और विजिन थंगादुरई।
तेलुगु टाइटंस: विशाल भारद्वाज, राहुल चौधरी, निलेश सालुंखे, मोहसेन मघसोद्लू, अनिल कुमार, अबोजर मिघानी और फरहाद मिलाघरदन।
हरियाणा स्टीलर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स की इस मैच में संभावित टीम इस प्रकार है:
हरियाणा स्टीलर्स: मोनू गोयत (कप्तान), विकास कंडोला, नवीन, सचिन शिंगाड़े, प्रतीक, सुनील और कुलदीप यादव।
जयपुर पिंक पैंथर्स: अनूप कुमार (कप्तान), दीपक निवास हूडा, नितिन रावल, बाजीराओ होड़गे, संदीप ढुल, के सेल्वामनी और मोहित छिल्लर।
मैच का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?
बंगाल वॉरियर्स और तेलुगु टाइटंस के बीच मुकाबला रात 8 बजे से, तो हरियाणा स्टीलर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच मैच रात 9 बजे से सोनीपत के मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों मुकाबलों का सीधा प्रसारण Star Sports 2, Star Sports 1 Hindi और Star Sports 2 HD पर देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार एप्प पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।