प्रो कबड्डी के अहमदाबाद लेग में रविवार को 2 मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच जयपुर पिंक पैंथर्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच मेजबान गुजरात फार्च्यूनजायंट्स और यूपी योद्धा के बीच खेला जाएगा। दोनों मुकाबले कांटे के हो सकते हैं। गुजरात के पास घरेलू दर्शकों का फायदा रहेगा।
जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए यह सीजन उतार चढ़ाव वाला रहा है। उनका प्रदर्शन भी ऊपर नीचे रहा है। रेडिंग और डिफेन्स में कई बार तालमेल की कमी देखी गई है। दूसरी तरफ बेंगलुरु के लिए यह सीजन जबरदस्त रहा है। उन्होंने जोन बी में 9 मैच खेलकर 6 में जीत दर्ज की है और तालिका में पहले स्थान पर काबिज हैं। जयपुर की टीम अंक तालिका में आखिरी पायदान पर है।
बेंगलुरु बुल्स के लिए मुकाबले में रोहित कुमार, पवन कुमार शेरावत, काशिलिंग अडके, आशीष कुमार सांगवान, महेंद्र सिंह, संदीप, राजू लाल चौधरी कोर्ट में नजर आ सकते हैं। जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए अनूप कुमार, दीपक हूडा, अजिंक्य पवार, सुनील सिधगावली, अमित कुमार/नितिन रावल, संदीप धुल और मोहित छिल्लर जैसे नाम खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
गुजरात फार्च्यूनजायंट्स के लिए यह सीजन अब तक काफी अच्छा रहा है। अंक तालिका में भी उनका दूसरा स्थान है और खेल के हर विभाग में उन्होंने शानदार किया है। डिफेन्स और रेडिंग के बल पर उन्होंने विपक्षी टीमों को मात दी है। यूपी का प्रदर्शन भी खराब नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने भी हर क्षेत्र में शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। मुकाबला कड़ा हो सकता है लेकिन गुजरात के पास घरेलू दर्शकों का फायदा रहेगा।
गुजरात की तरफ से सुनील कुमार, परवेश भैंसवाल, सचिन, डोंग जोन ली, रोहित गुलिया, रुतुराज कोरावी, सचिन विट्टल आदि कोर्ट में नजर आ सकते हैं। यूपी के लिए रिशांक देवाडिगा, श्रीकांत जाधव, भानुप्रताप तोमर/आजाद सिंह, नरेंदर, जीवा कुमार, सचिन कुमार और नितेश कुमार कोर्ट में नजर आ सकते हैं।
मैच का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?
जयपुर पिंक पैंथर्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच मुकाबला रात 8 बजे से, तो दूसरा मैच गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स और यूपी योद्धा के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। दोनों मैच इंग्लिश में Star Sports 2 और Star Sports 2 HD पर, तो हिंदी में Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार एप्प पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।
प्रो कबड्डी की तमाम खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें