प्रो कबड्डी सीजन 6 के इंटर जोन चैलेंज वीक के दूसरे दिन आज काफी अहम मुकाबले खेले जाने हैं। पहले मुकाबले में जोन ए की यू मुंबा का सामना होगा जोन बी की तेलुगु टाइटंस के साथ। दूसरे मैच में घरेलू टीम पुनेरी पलटन और अजय ठाकुर की अगुआई वाली तमिल थलाइवाज आमने-सामने होंगी।
यू मुंबा और तेलुगु टाइटंस दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अबतक टूर्नामेंट में शानदार रहा है। यू मुंबा जहां ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर है, तो तेलुगु टाइटंस जोन बी में पहले स्थान पर हैं। इसके अलावा दोनों ही टीमें अबतक एक ही मैच हारी है।
इसी वजह से फैंस को इस मैच से काफी उम्मीद होने वाली है, खासकर तेलुगु टाइटंस के रेडर्स और यू मुंबा के डिफेंडर्स के बीच की जंग देखने लायक होगी। तेलुगु टाइटंस को जहां कप्तान विशाल भारद्वाज और स्टार रेडर राहुल चौधरी से ज्यादा उम्मीद होगी, तो दूसरी तरफ यू मुंबा सिद्धार्थ देसाई और फजल अत्रचली पर काफी निर्भर करेगी।
दोनों ही टीमों के बीच अबतक 9 मुकाबले खेले गए हैं। तेलुगु टाइटंस ने अबतक 4 मुकाबले जीते हैं, तो यू मुंबा ने 3 मैच जीते हैं। इन दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले टाई भी रहे हैं। इसी वजह से देखना होगा कि दोनों में कौन सी टीम इस मैच को जीतने में कामयाब होती है।
पुनेरी पलटन और तमिल थलाइवाज के बीच होने वाले मुकाबले में बिना किसी शक के घरेलू टीम ही जीतने की प्रबल दावेदार होने वाली है। पुणे की टीम जहां जोन ए में पहले स्थान पर काबिज है, तो तमिल थलाइवाज जोन बी में सबसे आखिरी स्थान पर हैं।
हालांकि जहां एक तरफ पुणे ने नितिन तोमर और टीम के डिफेंडर्स के दम पर अच्छा प्रदर्शन किया है, तो दूसरी तरफ तमिल का प्रदर्शन एक टीम के तौर पर कुछ खास नहीं रहा है। हालांकि तमिल की टीम अगर नितिन तोमर को रोकने में कामयाब हो जाते हैं, तो इस मैच में उनके जीतने के चांस बढ़ जाएंगे और साथ में उन्हें कप्तान अजय ठाकुर से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
पुनेरी पलटन और तमिल थलाइवाज के बीच पिछले साल एक ही मुकाबला खेला गया था, जिसमें पुणे की टीम ने जीत दर्ज की थी औऱ वो अपने रिकॉर्ड को कायम रखना चाहेंगे।
मैच का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?
यू-मुम्बा और तेलुगु टाइटंस के बीच मुकाबला रात 8 बजे से, तो पुनेरी पलटन और तमिल थलाइवाज के बीच मैच रात 9 बजे से पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा। दोनों मुकाबलों का सीधा प्रसारण Star Sports 2, Star Sports 1 Hindi और Star Sports 2 HD पर देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार एप्प पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।
कबड्डी की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें