प्रो कबड्डी सीजन 6 के इंटर जोन चैलेंज वीक के तीसरे दिन आज 2 अहम मुकाबले खेले जाने हैं। पहले मुकाबले में जोन ए की हरियाणा स्टीलर्स का सामना होगा जोन बी की बेंगलुरू बुल्स के साथ। दूसरे मैच में घरेलू टीम पुनेरी पलटन का मैच होगा यूपी योद्धा के खिलाफ।
हरियाणा स्टीलर्स ने अबतक इस सीजन में 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2 में उन्हें जीत मिली है और 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। जोन ए में वो 11 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। दूसरी बेंगलुरू बुल्स ने अबतक 3 मुकाबलों में 2 जीते हैं और एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। जोन बी में अंक तालिका में वो 11 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं।
हरियाणा स्टीलर्स के लिए उनके डिफेंडर्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। पहले मैच के बाद स्टार डिफेंडर सुरेंदर नाडा के चोटिल होने के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इसके बाद अभी भी टीम का डिफेंस सैटल नहीं हुआ है। हालांकि फिर भी कप्तान मोनू गोयत का प्रदर्शन अच्छा रहा है, लेकिन टीम को जीत की पटरी पर लाने के लिए उन्हें और बेहतर करके दिखाना होगा।
दूसरी तरफ बेंगलुरू बुल्स ने पिछले मैच में बढ़त बनाने के बाद हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इस मैच में वो बेहतर प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर जीत हासिल करना चाहेंगे और साथ में उनकी नजर इंटरजोन चैलेंज वीक में अपने प्रदर्शन को सुधारने पर भी होगी।
दूसरे मैच में घरेलू टीम पुनेरी पलटन और यूपी योद्धा की टीमों का आमना-सामना होगा। पुनेरी पलटन अपना पिछला मैच हार का हारी आ रही है और वो इस मैच में जीत हासिल करना चाहेंगे। दूसरी तरफ रिशांक देवाडिगा की अगुआई में यूपी योद्धा बेहतर करना चाहेंगे। यूपी योद्धा जहां इस मैच को जीतकर पहले स्थान पर आने की कोशिश करेंगे, तो दूसरी तरफ पुनेरी पलटन अपनी लीड को और मजबूत करना चाहेंगे।
मैच का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?
हरियाणा स्टीलर्स और बेंगलुरू बुल्स के बीच मुकाबला रात 8 बजे से, तो पुनेरी पलटन और यूपी योद्धा के बीच मैच रात 9 बजे से पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा। दोनों मुकाबलों का सीधा प्रसारण Star Sports 2 और Star Sports 2 HD पर देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार एप्प पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।
कबड्डी की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें