प्रो कबड्डी लीग में आज से दिल्ली लेग की शुरूआत हो रही है और दो अहम मुकाबले खेले जाने हैं। पहले मुकाबले में घरेलू टीम दबंग दिल्ली का सामना जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ होगा, तो दूसरे मुकाबले में गत विजेता पटना पाइरेट्स के सामने तमिल थलाइवाज की चुनौती होगी।
इस सीजन में इन दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में दबंद दिल्ली ने जीत दर्ज की थी और उस मैच में नवीन कुमार, मेराज शेख और चंद्रन रंजीत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। दिल्ली का प्रदर्शन अपने होम लेग में कुछ खास नहीं रहा है और पिछले सीजन में तो उन्हें एक जीत भी नहीं मिली थी। दूसरी तरफ जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम काफी संघर्ष करती हुई नजर आ रही है।
इस मैच में निश्चित ही दिल्ली का पलड़ा का भारी रहने वाला है, लेकिन जयपुर ने अपने आप को टूर्नामेंट में जीवित रखना है कि टीम के कप्तान अनूप कुमार को दीपक निवास हूडा का समर्थन करना होगा।
दूसरे मैच की बात करें तो पटना इस मैच को जीतकर इस सीजन की लगातार छठी जीत दर्ज करना चाहेंगे, तो तमिल थलाइवाज की टीम जीत के साथ चौथे स्थान पर आना चाहेंगे। पटना की टीम परदीप नरवाल के ऊपर काफी निर्भर करेगी और उनके ही कारण इस मैच में पाइरेट्स का पलड़ा भारी होने वाला है। दूसरी तरफ तमिल को जीतना है तो अजय ठाकुर को दमदार प्रदर्शन करके दिखाना होगा।
मैच का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?
दबंग दिल्ली और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच मुकाबला रात 8 बजे से, तो दूसरा मैच पटना पाइरेट्स और तमिल थलाइवाज के बीच मैच 9 बजे से शुरू होगा, दोनों मैच दिल्ली में खेले जाएंगे। दोनों मैच इंग्लिश में Star Sports 2 और Star Sports 2 HD पर, तो हिंदी में Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार एप्प पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।
प्रो कबड्डी की तमाम खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें