सोनीपेत लेग के चौथे दिन हुए दूसरे मुकाबले में अनूप कुमार की अई वागुआली जयपुर पिंक पैंथर्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 36-33 से हराते हुए इस सीजन की पहली जीत दर्ज की। जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए कप्तान अनूप कुमार ने रेडिंग में जबरदस्त प्रदर्शन किया और उनकी इस मैच में कप्तानी भी लाजवाब रही। इसके अलावा नितिन रावल ने भी शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। दीपक निवास हूडा ने भी अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया।दूसरी तरफ हरियाणा स्टीलर्स के लिए नवीन ने सुपर 10 हासिल करते हुए अच्छा काम किया। हालांकि कप्तान मोनू गोयत कुछ खास नहीं कर पाए, जोकि उनकी टीम की हार का मुख्य कारण रहा। अपने होम लेग के पहले मैच में जीत दर्ज करने के बाद वो जीत के लिए तरसते हुए नजर आ रहे हैं।पहले हाफ के बाद दोनों ही टीमें 12-12 से बराबर पर रही। शुरूआत में जरूर हरियाणा की टीम ने बढ़त हासिल की थी, लेकिन जयपुर की टीम ने जबरदस्त तरीके से वापसी की और स्कोर को बराबरी पर लेकर आए। इसके अलावा पहले हाफ में नितिन रावल, अनूप कुमार, नवीन का प्रदर्शन अच्छा रहा।दूसरे हाफ में जयपुर की टीम ने धीरे-धीरे बढ़त बनाई, इसके बाद कप्तान अनूप कुमार ने शानदार रेड करते हुए हरियाणा की टीम को ऑलआउट किया। हरियाणा ऑलआउट होने के बाद काफी संघर्ष कर रही थी, लेकिन अंत में नवीन ने सुपर रेड करते हुए 4 अंक हासिल किए और मैच में थोड़ा रोमांच पैदा किया। अंतिम मिनट में जयपुर ने नवीन को आउट करते हुए हरियाणा की जीत की उम्मीद को खत्म किया।जैसे सब जानते ही है कि एक बार अनूप कुमार अपनी टीम को बढ़त दिलवाते हैं, तो उन्हें उसे बरकरार रखना आता है। इस मैच में भी पुराने अनूप कुमार की झलक दिखाई दी।जयपुर पिंक पैंथर्स ने रेड में 22, डिफेंड में 11, ऑलआउट के 2 और एक्सट्रा के एक अंक हासिल किए। दूसरी तरफ हरियाणा स्टीलर्स ने रेड में 22, डिफेंस में 7 और एक्सट्रा के 4 अंक हासिल किए।It all went south for home team @HaryanaSteelers who suffered yet another defeat, falling prey to @JaipurPanthers tonight. #HARvJAI #VivoProKabaddi pic.twitter.com/5t7fZZ3NZH— ProKabaddi (@ProKabaddi) October 16, 2018We have our first ever win over the @HaryanaSteelers as a thrilling encounter ends in Sonepat with the #Panthers registering their first victory of the season! Full Time: 36-33. #RoarForPanthers #JaiHanuman #HARvJAI #JaipurPinkPanthers #JPP #Jaipur #Kabaddi #ProKabaddi pic.twitter.com/eLnSPp0A41— Jaipur Pink Panthers (@JaipurPanthers) October 16, 2018