प्रो कबड्डी के सोनीपत लेग में घरेलू दर्शकों के सामने हरियाणा स्टीलर्स को पराजय का सामना करना पड़ा। यू-मुम्बा ने उन्हें 53-26 के बड़े अंतर से हराया। हरियाणा की टीम कहीं मुकाबले में नजर नहीं आई। दोगुने अंतर से हारकर टीम ने घरेलू दर्शकों को भी निराश किया है। यू-मुम्बा हर क्षेत्र में बेहतर दिखे।
यू-मुम्बा के अभिषेक सिंह ने 15 रेड प्रयास करते हुए 12 में सफलता हासिल की। हरियाणा के विकास कंडोला ने 17 प्रयास कर 9 रेड पॉइंट हासिल किये। टैकल पॉइंट्स की बात करें, तो यू-मुम्बा के लिए फजल अत्रचाली ने 7 प्रयास कर 7 बार ही सफलता हासिल की। हरियाणा के लिए सचिन सिंगाडे ने 2 टैकल पॉइंट प्राप्त किये।
जोन के ए में हरियाणा किसी भी मुकाबले में जीत दर्ज नहीं कर पाया है। पहले हाफ में हरियाणा की टीम 13 अंक पीछे थी। यू-मुम्बा के पास 27 अंक थे और हरियाणा सिर्फ 14 बार रेड और डिफेन्स में अंक हासिल कर पाया। मेजबान टीम कोई मेहमान टीम ने चारों खाने चित करने के उद्देश्य से आक्रमण के साथ डिफेन्स में भी बेहतरीन मजबूती दिखाते हुए जबरदस्त हमले किये। हरियाणा का डिफेन्स इस हाफ के दौरान कहीं नजर नहीं आया। इस तरह पहले हाफ में ही मुकाबले का नतीजा लगभग तय नजर आने लगा था।
दूसरे हाफ में यू-मुम्बा ने लय बरकरार रखते हुए डिफेन्स के अलावा रेडिंग में भी तेजी दिखाई और बढ़त को काफी आगे लेकर गए। हरियाणा की रेडिंग और टैकल में कमी नजर आई तथा यू-मुम्बा ने इसका फायदा उठाते हुए स्कोर का अंत दोगुने से भी ज्यादा कर दिया और यह अंत तक बना रहा। हर तरह की कोशिश के बाद भी मेजबान टीम को सफलता हाथ नहीं लगी और यू-मुम्बा ने 53-26 के बड़े अंतर से मैच जीतकर अन्य टीमों को यह बता दिया कि यह एक मजबूत टीम है।