यू मुंबा ने सोनीपत में जोन ए के मुकाबले में घरेलू टीम हरियाणा स्टीलर्स को 42-32 से करारी शिकस्त देते हुए अपनी जीत का अभियान जारी रखा। हालांकि अपने होम लेग में हरियाणा स्टीलर्स की यह लगातार चौथी हार है। इस जीत के साथ यू मुंबा की टीम अंक तालिका में 18 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है, तो हरियाणा स्टीलर्स 6 अंकों के साथ 5वें स्थान पर हैं।
यू मुंबा के लिए एक बार फिर हीरो युवा रेडर सिद्धार्थ देसाई रहे, जिन्होंने पहले हाफ में ही सुपर 10 हासिल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिलाई और मैच में कुल 15 अंक हासिल किए। उनके अलावा रोहित बलियान और अभिषेक सिंह ने उनका साथ निभाया। डिफेंडर्स ने भी टीम को निराश नहीं किया। हरियाणा स्टीलर्स के लिए उनके कप्तान मोनू गोयत ने सुपर 10 लगाया तो डिफेंस में परवीन ने 4 महत्वपूर्ण अंक हासिल किए।
पहले हाफ के बाद यू मुंबा ने 23-13 से बढ़त बना ली थी। एक समय हरियाणा की टीम 12-9 से लीड में थी, लेकिन इसके बाद मुंबई की टीम ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए मैच को हरियाणा की पकड़ से काफी दूर ले गए और उन्होंने इस बीच घरेलू टीम को एक बार ऑलआउट भी किया। हरियाणा स्टीलर्स के लिए जहां मोनू गोयत समेत दूसरे रेडर्स ने संतोषजनक प्रदर्शन किया, लेकिन उनके डिफेंडर्स ने काफी निराश किया।
दूसरे हाफ में हरियाणा स्टीलर्स ने अपने कप्तान मोनू गोयत के शानदार प्रदर्शन के दम पर वापसी का भरपूर प्रयास किया। इस बीच उनका डिफेंस भी काफी बेहतर खेला। हालांकि अंत में हरियाणा की टीम सिर्फ हार का अंतर ही कम कर पाई। इसके साथ ही अपने होम लेग में उन्हें एक और करारी शिकस्त मिली।
मैच में यू मुंबा ने रेड में 27, डिफेंस में 11 और ऑलआउट के 4 पॉइंट हासिल किए। दूसरी तरफ हरियाणा स्टीलर्स ने रेड में 22, डिफेंस में 9 और एक्सट्रा का एक अंक हासिल किया।