बंगाल वॉरियर्स ने पटना लेग में खेले गए इंटरजोन चैलेंज वीक मुकाबले में जोन ए की जयपुर पिंक पैंथर्स को 39-28 से हराते हुए जोन बी में अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया। जयपुर पिंक पैंथर्स का हार का सिलसिला जारी रहा।
बंगाल वॉरियर्स के लिए उनके रेडर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। रेडिंग में महेश गौड़ ने 8, मनिंदर सिंह ने 7, जैन कुन ली ने 6 अंक हासिल किए। डिफेंस में उनके लिए उनके कप्तान सुरजीत सिंह ने हाई 5 लगाया, तो उन्हें रणा सिंह का अच्छा समर्थन मिला। जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए दीपक हूडा और कप्तान ने अच्छा कार्य किया, तो डिफेंस में संदीक ढुल ने भी अंक दिलाए। हालांकि जयपुर के लिए उनके डिफेंडर्स काफी अंक आसानी से दिए, जोकि उनके हार का मुख्य कारण बना।
पहले हाफ के बाद बंगाल वॉरियर्स ने 18-13 से बढ़त बना ली थी। बंगाल की टीम ने शानदार शुरूआत करते हुए अनूप कुमार की अगुआई वाली पिंक पैंथर्स टीम को दबाव में डाला। यहां तक कि मनिंदर सिंह के शानदार प्रदर्शन की बदौलत 10 मिनट के अंदर जयपुर को ऑलआउट भी किया। हालांकि इसके बाद दीपक निवास हूडा के दमदार प्रदर्शन के दम पर जयपुर ने बंगाल की बढ़त को कम किया और अपने आप को मैच में बनाए रखा।
दूसरे हाफ में जयपुर पिंक पैंथर्स के पास मौका था कि वो बंगाल वॉरियर्स को ऑलआउट कर मैच में वापसी करें, लेकिन बंगाल की टीम शुरूआत में ही दो सुपर टैकल करते हुए जयपुर के ऊपर दबाव बनाया और इसके बाद आसानी से उन्हें ऑलआउट कर अपनी पकड़ को और मजबूत किया। अंत में जयपुर पिंक पैंथर्स ने हार के अंतर को कम करने का प्रयास किया, जिससे उन्हें एक अंक मिल पाता। हालांकि वो उसमें बिल्कुल भी कामयाब नहीं हुए और बंगाल ने आसानी से मुकाबला अपने नाम किया।
मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने रेड में 20 और डिफेंस में 7 और एक अंक का एक्सट्रा का हासिल किया। दूसरी तरफ बंगाल वॉरियर्स ने रेड में 22, डिफेंस में 12, ऑलआउट के 4 और एक अंक एक्सट्रा का हासिल किया।