पंचकुला में चल रहे जयपुर पिंक पैंथर्स के लेग में 19 नवम्बर को 2 मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच पटना पाइरेट्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला जाएगा। इसके बाद अगला मुकाबले मेजबान जयपुर पिंक पैंथर्स और गुजरात के बीच खेला जाएगा। दोनों मुकाबले शाम को शुरू होंगे।
बेंगलुरु बुल्स की टीम पटना से ज्यादा भारी नजर आती है। बेंगलुरु की टीम जोन बी में पहले स्थान पर है। इसके अलावा खेल में भी उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। पटना की टीम ने भी बढ़िया प्रदर्शन किया है। कई मौकों पर उन्हें मात खाते हुए जरुर देखे गया है लेकिन अंक तालिका में उनका स्थान भी दूसरे नम्बर पर है। दोनों टीमों के रेडिंग और डिफेन्स विभाग में समन्वय देखने को मिला है।
पटना के लिए परदीप नरवाल, मनजीत, विकास जगलान, विजय, मनीष, विकास काले और जयदीप खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इसके अलावा बेंगलुरु की बात करें तो रोहित कुमार, पवन कुमार, हरीश नायक, आशीष सांगवान, महेंदर सिंह, अमित और राजूलाल चौधरी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
जयपुर और गुजरात के मैच में जयपुर की टीम इस लेग में शानदार खेल दिखा रही है इसलिए भारी कही जा सकती है। हालांकि गुजरात के पास रेडिंग और डिफेन्स का शानदार तालमेल अब तक देखने को मिला है। जयपुर की टीम ने पिछले मैच में हरियाणा को हराया था इसलिए आत्मविश्वास से लबरेज नजर आ रही है, लिहाजा गुजरात के लिए इसे हल्के में लेना भारी पड़ सकता है।
मैच का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?
बेंगलुरू बुल्स और पटना का मुकाबला रात 8 बजे से और जयपुर पिंक पैंथर्स और गुजरात का मैच रात 9 बजे से पंचकुला में खेला जाएगा। इस मैच को इंग्लिश में Star Sports 2 और Star Sports 2 HD पर, तो हिंदी में Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार एप्प पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।