प्रो कबड्डी लीग 2018, मैच प्रीव्यू: तेलुगु टाइटंस vs गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स, पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन

Enter caption

प्रो कबड्डी लीग में आज से वाइजैग लेग की शुरूआत हो रही है। घरेलू टीम तेलुगु टाइटंस का अपने होम लेग में पहला मुकाबला प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के खिलाफ होगा। दूसरे मैच में जोन बी की पटना पाइरेट्स के मुकाबला जोन ए की पुनेरी पलटन के खिलाफ होगा।

Ad

तेलुगु टाइटंस की मौजूदा फॉर्म काफी खराब चल रही है और वो अपने पिछले 4 मैच हारकर आ रहे हैं। वो जोन बी में आखिरी स्थान पर काबिज हैं। हालांकि अभी भी उनकी प्ले ऑफ में जाने की सभी उम्मीद जीवित है, लेकिन उसके लिए उन्हें अपने होम लेग में दमदार प्रदर्शन करके दिखाना होगा। दूसरी तरफ गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की टीम पहले ही प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं और आने वाले मुकाबलों में वो अपनी बेंच स्ट्रेंथ आजमाने की कोशिश करेंगे।

गुजरात और तेलुगु टाइटंस के बीच अबतक सिर्फ एक ही मैच हुआ है, जिसमें गुजरात ने जीत दर्ज की है। तेलुगु के लिए इस मैच में भी चुनौती आसान नहीं होने वाली है, लेकिन उन्हें अपने होम लेग की शुरूआत शानदार तरीके से करनी है, तो उन्हें उम्मीद करनी होगी कि राहुल चौधरी फॉर्म में वापसी करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन करें। इस मैच में जीत दर्ज करते ही तेलुगु की टीम चौथे स्थान पर आ जाएंगे। गुजरात की टीम भी जीत हासिल करके जोन ए में पहला स्थान हासिल करना चाहेंगे।

दूसरे मैच की बात करें तो एक तरफ जहां पटना पाइरेट्स ने अबतक काफी शानदार प्रदर्शन किया और वो प्ले ऑफ में जगह बनाने के काफी करीब हैं, तो दूसरी तरफ पुनेरी पलटन को अगले दौर में जाने के लिए अपने बचे हुए सभी मुकाबलों को जीतना होगा, तो साथ ही में दूसरे मैचों के परिणामों पर भी निर्भर करना होगा। पुनेरी पलटन को अपने स्टार रेडर नितिन तोमर की कमी काफी खल रही है, तो दूसरी तरफ पटना के कप्तान परदीप नरवाल के पास इतिहास रचने का मौका होगा। परदीप नरवाल अगर 10 पॉइंट लाने में कामयाब होते हैं, तो वो सबसे तेज 800 पॉइंट पूरे करने वाले रेडर बन जाएंगे।

मैच का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?

तेलुगु टाइटंस vs गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स का मुकाबला रात 8 बजे और पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन के बीच मैच रात 9 बजे से वाइज़ैग में होगा। इस मैच को इंग्लिश में Star Sports 2 और Star Sports 2 HD पर, तो हिंदी में Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार एप्प पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications