प्रो कबड्डी लीग के वाइजैग लेग में आज भी दो अहम मुकाबले खेले जाने हैं। पहले मुकाबले में जोन ए की यू-मुंबा का सामना जोन बी की बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ होगा। दूसरे मैच में घरेलू टीम तेलुगु टाइटंस का मुकाबला जोन ए में आखिरी स्थान पर काबिज जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ होगा।
यू-मुंबा की टीम पहले ही प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, तो बंगाल वॉरियर्स के पास अभी भी अगले दौर में जगह बनाने का पूरा मौका है। मुंबई की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है और अपने पिछले तीनों मुकाबले जीतकर आ रहे हैं और साथ ही में उनकी नजर ग्रुप ए में पहला स्थान हासिल करने पर होगी। दूसरी तरफ बंगाल वॉरियर्स भले ही अपना पिछला मैच हारकर आ रही है, लेकिन उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है और इस मैच को जीतकर ग्रुप बी में अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहेंगे।
दोनों ही टीमों के बीच अबतक 10 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 9 बार जीत मुंबई की हुई है, तो बंगाल को सिर्फ एक बार जीत मिली है। हालांकि बंगाल ने आखिरी बार मुंबई को सीजन 4 में शिकस्त दी थी और वो इस आंकड़े को काफी हद तक सुधारना चाहेंगे। इस मैच में जीत की प्रबल दावेदार बंगाल वॉरियर्स ही होने वाली है।
दूसरे मैच की बात करें तो तेलुगु अपने पिछले 5 मैच हारकर आ रही है, तो जयपुर को प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए हर एक मैच में जीत दर्ज करनी होगी। हालांकि तेलुगु का प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों में काफी खराब रहा है, लेकिन जयपुर के प्रदर्शन को देखते हुए इस मैच में जीत की दावेदार तेलुगु होने वाली है। हालांकि जयुपर इस बात की उम्मीद करेगी कि उनके कप्तान और स्टार रेडर अनूप कुमार फॉर्म में वापसी करें और दीपक हूडा का समर्थन देते हुए टीम को जीत की राह पर लेकर आए।
मैच का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?
यू-मुंबा vs बंगाल वॉरियर्स का मुकाबला रात 8 बजे और तेलुगु टाइटंस vs जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच मैच रात 9 बजे से वाइज़ैग में होगा। इस मैच को इंग्लिश में Star Sports 2 और Star Sports 2 HD पर, तो हिंदी में Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार एप्प पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।