प्रो कबड्डी 2018: पुनेरी पलटन ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 29-25 से हराया

Enter caption

प्रो कबड्डी लीग के पुणे लेग में मेजबान पुनेरी पलटन ने विपक्षी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स को 29-25 से हरा दिया। घरेलू दर्शकों के सामने खेलते हुए पुनेरी ने शानदार खेल दिखाया और चाहने वालों को निराश नहीं किया। जयपुर की टीम ने भी बढ़िया खेल दिखाया लेकिन कुछ गलतियों की वजह से मुकाबला गंवा बैठे।

पुनेरी के मोनू ने सबसे अधिक 5 रेड पॉइंट हासिल किये। विपक्षी टीम से दीपक निवास ने सबसे अधिक 3 अंक हासिल किये। डिफेन्स में रवि कुमार ने 6 और दीपक हूडा ने 5 टैकल पॉइंट्स प्राप्त किये।

पुनेरी पलटन ने टॉस जीतकर कोर्ट का चयन किया और जयपुर के अनूप कुमार ने पहली रेड की लेकिन यह असफल रही। दोनों टीमों की तरफ से पहली रेड में कोई अंक नहीं हुआ। इसके बाद जयपुर और पुनेरी ने धमाकेदार खेल का प्रदर्शन किया। पुनेरी पलटन ने डिफेन्स और रेडिंग में दमखम दिखाया लेकिन जयपुर की टीम ने भी उसी तरह का प्रदर्शन करते हुए कड़ी टक्कर दी। अंतिम क्षणों तक पहले हाफ में दोनों टीमें बराबरी या एक अंक आगे पीछे रही। अंत में पुनेरी पलटन 1 अंक आगे रही और पहले हाफ की समाप्ति पर स्कोर 13-12 रहा।

दूसरे हाफ में दोनों टीमों की तरफ से शुरूआती 4 रेड खाली ही रही। इस हाफ का पहला अंक अक्षय यादव ने प्राप्त किया और स्कोर 13-13 की बराबरी पर आ गया। इसके बाद दीपक हूडा और अमित कुमार ने पलटन की तरफ से रेडिंग में शानदार कार्य करते हुए टीम को बढ़त की तरफ अग्रसर कर दिया। जयपुर की टीम 3 से 4 अंक पीछे रही और पुनेरी इस बढ़त को कायम रखने के लिए हर संभव प्रयास करती हुई नजर आई। अंत में जयपुर के बढ़िया खेल के बाद भी उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा और फाइनल स्कोर 29-25 रहा। पलटन ने घरेलू दर्शकों के सामने पहली जीत दर्ज की।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma