प्रो कबड्डी लीग के पुणे लेग में मेजबान पुनेरी पलटन ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। कड़े मुकाबले में उन्होंने यू-मुम्बा को 33-32 से शिकस्त देकर घरेलू दर्शकों को ख़ुशी का मौका दिया। इससे पहले उन्होंने शुक्रवार को जयपुर पिंक पैंथर्स को भी शिकस्त दी थी। पुनेरी पलटन ने इस जीत के साथ अपने इरादे भी दर्शाए हैं।
पुनेरी पलटन की तरफ से नितिन तोमर ने 22 में से 13 रेड अंक हासिल किये। यू-मुम्बा की तरफ से सिद्धार्थ देसाई ने 19 में से 15 रेड पॉइंट हासिल किये। इसके अलावा डिफेन्स में पुनेरी पलटन के लिए गिरीश मारुती ने 5 पॉइंट प्राप्त किये। यू-मुम्बा के कप्तान फजल अत्रचाली ने 3 टैकल पॉइंट प्राप्त किये।
यू-मुम्बा ने टॉस जीतकर पहले कोर्ट का चयन किया और पुनेरी पलटन को रेडिंग के लिए बुलाया। पहले हाफ में मेजबान टीम ने पूरी तरह दबदबा बनाकर रखा। आक्रामक खेल के जरिये पलटन ने पहले हाफ में यू-मुम्बा पर पांच अंकों की मजबूत बढ़त कायम की। इस दौरान रेडिंग और डिफेन्स में बेहतरीन तालमेल देखने को मिला और यही वजह रही कि पहले हाफ के 20 मिनट का खेल पूरा होने पर स्कोर 17-12 रहा और पलटन काफी आगे नजर आई। यू-मुम्बा के लिए यही सबसे बड़ी मुश्किल साबित हुई।
दूसरे हाफ में यू-मुम्बा ने 5 अंकों की बढ़त पार करने का निश्चय किया और काफी हद तक यह योजना कामयाब भी रही। पलटन की टीम दूसरे हाफ में थोड़ी कमजोर नजर आई या दूसरे शब्दों में कहें तो उन्हें बढ़त आगे ले जाने का भरोसा हो गया था। यू-मुम्बा के डिफेन्स ने बढ़िया काम करते हुए पुनेरी के हमलों को रोकने का कार्य किया। इसके अलावा रेडिंग में खाली रेड कम गई जिसकी वजह से 5 अंकों की बढ़त कम होकर एक अंक पर आकर रह गई। अंत में पुनेरी पलटन को इस एक अंक का लाभ हुआ और उन्होंने 33-32 से मैच जीत लिया।