प्रो कबड्डी 2018: पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धा को 43-37 से हराया

Enter caption

प्रो कबड्डी लीग के सोनीपत लेग में आज खेले गए पहले मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धा को 43-37 से हरा दिया। यूपी की टीम को लगातर यह दूसरी पराजय झेलनी पड़ी है। पटना की टीम काफी बेहतर कर रही है। उन्होंने शुरुआत में एक मैच गंवाने के बाद काफी शानदार तरीके से वापसी की है।

पटना पाइरेट्स की तरफ से 21 रेड प्रयास करते हुए परदीप नरवाल को 14 में सफलता मिली। श्रीकांत जाधव ने यूपी के लिए 23 प्रयास किये और 17 में रेड अंक हासिल किये। टैकल पॉइंट्स में पटना की तरफ से विजय ने 7 में से 3 अंक हासिल किये। यूपी योद्धा की तरफ से रिशांक देवाडिगा ने 4 प्रयास कर 2 अंक प्राप्त किये।

पहले हाफ में मुकाबला लगभग बराबरी का रहा। पटना की टीम यूपी से महज 2 ही अंक आगे थी। स्कोर 19-17 था। दोनों टीमों ने आक्रमण के साथ शुरुआत की और टक्कर भी बड़ी जबरदस्त रही। पटना के डिफेन्स ने कुछ मौकों पर बेहतर प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम के रेडरों को खाली हाथ लौटने पर मजबूर कर दिया और यही सबसे बड़ा कारण रहा कि पटना पाइरेट्स पहले हाफ में 2 अंकों की बढ़त हासिल करने में कामयाब रही।

दूसरे हाफ में पटना पाइरेट्स ने मजबूती के साथ खेल को जारी रखते हुए यूपी योद्धा की छोटी-छोटी गलतियों का भरपूर फायदा उठाया और 2 अंकों की बढ़त को आगे लेकर गए। इस समय यूपी के रेडरों ने अपनी तरफ से बेहतर खेल दिखाने की कोशिश की लेकिन कुछ कमियों की वजह से पटना को बढ़त में इजाफा करने का मौका मिला। यूपी का डिफेन्स पिछले कुछ मुकाबलों में अच्छा रहा है लेकिन इस बार यह संभव नहीं हुआ। रेडिंग में कार्य अच्छा होने के बाद डिफेन्स से सहयोग नहीं मिल पाने की वजह से टीम को 43-37 से हार का सामना करना पड़ा।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma