प्रो कबड्डी 2018: यू-मुंबा ने तेलुगु टाइटंस को 41-20 से हराया 

Enter caption

यू-मुंबा ने इंटरजोन चैलेंज वीक के दूसरे दिन तेलुगु टाइटंस को 41-20 से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की। तेलुगु टाइटंस की यह इस सीजन की दूसरी हार है, लेकिन अभी भी वो पहले स्थान पर काबिज हैं। यू मुंबा के लिए एक बार फिर सिद्धार्थ देसाई ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसके अलावा राहुल चौधरी ने प्रो कबड्डी लीग में अपने 700 रेड पॉइंट हासिल किए और ऐसा करने वाले वो पहले रेडर बने।

सिद्धार्थ देसाई ने मैच में सुपर 10 लगाते हुए 17 अंक हासिल किए। डिफेंस में यू-मुंबा ने एक टीम के तौर पर प्रदर्शन किया और कई शानदार टैकल किए। तेलुगु टाइटंस के लिए उनके स्टार रेडर राहुल चौधरी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन उन्हें दूसरे रेडर्स का समर्थन एक बार फिर नहीं मिला।

पहले हाफ के बाद यू-मुंबा ने 17-12 से बढ़त बना ली थी। शुरूआत में जरूर तेलुगु टाइटंस ने बढ़त बनाई थी, लेकिन यू-मुंबा ने सिद्धार्थ देसाई के दमदार प्रदर्शन के दम पर तेलुगु टाइटंस को ऑलआउट किया। पहले हाफ में यू-मुंबा के लिए 17 में से 9 अंक अकेले सिद्धार्थ देसाई ने ही हासिल किए। तेलुगु टाइटंस के लिए स्टार रेडर राहुल चौधरी की फॉर्म उनके लिए खुशखबरी रही।

दूसरे हाफ की शुरूआत में सिद्धार्थ देसाई ने तूफानी सुपर रेड करते हुए सुपर 10 लगाया और कुछ ही मिनटों के बाद यू मुंबा ने एक बार फिर तेलुगु टाइटंस को ऑलआउट किया। राहुल चौधरी ने टीम को वापसी कराने की कोशिश की, लेकिन एक बार उनके आउट होने के बाद तेलुगु टाइटंस जल्द दी दोबारा ऑलआउट हो गई। अंत में यू-मुंबा के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना काफी आसान हो गया। हालांकि तेलुगु टाइटंस अभी भी काफी सुधार की जरूरत है।

मैच में यू-मुंबा ने रेड में 22, डिफेंस में 12, ऑलआउट के 6 और एक्सट्रा का एक अंक हासिल किया। दूसरी तरफ तेलुगु टाइटंस ने रेड में 13, डिफेंस में 6 और एक अंक एक्सट्रा का हासिल किया।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता