प्रो कबड्डी 2018: पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धा को 43-41 से हराया

Enter caption

प्रो कबड्डी में पटना पाइरेट्स ने एक बेहद कड़े मैच में यूपी योद्धा को 43-41 से हरा दिया। पाइरेट्स ने दूसरे मैच में पहली जीत दर्ज की। यूपी की टीम के लिए दूसरे मुकाबले में पहली पराजय रही। जोन बी के इस मुकाबले के हर पल में उतर चढ़ाव देखने को मिला।

यूपी योद्धा के श्रीकांत ने टीम की तरफ से सबसे अधिक 12 रेड पॉइंट हासिल किये। पटना के लिए परदीप नरवाल हीरो बनकर निकले और 25 प्रयासों में 16 रेड पॉइंट प्राप्त किये। टैकल में यूपी के नितेश कुमार ने 4 और पटना के जवाहर ने भी 4 अंक जुटाए। परदीप नरवाल की बदौलत ही पटना को यह करीबी जीत नसीब हुई। 4 अंकों के फासले को पहले हाफ में पार कर अंत तक 2 अंकों की बढ़त बनाए रखना आसान काम नहीं था लेकिन नरवाल और टीम के सदस्यों ने यह कर दिया।

पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच मुकाबला कड़ा रहा। यूपी की टीम आगे चल रही थी लेकिन पाइरेट्स ने 14वें मिनट में विपक्षी टीम के स्कोर के काफी करीब आई। इस समय स्कोर 15-14 था और यूपी की टीम एक अंक आगे थी। सत्रहवें मिनट तक यूपी 20 और पटना 16 अंक पर थी लेकिन अंतिम मिनट तक फासला महज 1 अंक का रहा और पटना की टीम ने बढ़त बनाते हुए स्कोर 21-20 कर दिया। यह एक जबरदस्त वापसी थी।

दूसरे हाफ में भी पटना और यूपी के बीच मुकाबला बराबरी पर चलता रहा। एक या 2 अंक से पाइरेट्स आगे चलते रहे। यूपी की टीम ने काफी कोशिशें की लेकिन पटना के रेडर और रक्षा पंक्ति काफी मुस्तैद नजर आई। 37 मिनट तक स्कोर 39-37 था और पाइरेट्स इसमें 2 अंकों की बढ़त के साथ आगे चल रहे थे। अंतिम मिनट में भी यह लीड कायम रही और यूपी को 43-41 से हार का सामना करन पड़ा।

Quick Links